Tu Hi Maut De Tu Hi Zindagani
तू ही मौत दे तू ही ज़िंदगी
तेरी सान जलने जलाल हू
तुझको समझ सके आदमी
तेरी सान जले जलाल हू
तू है रहीम और तू रहमान
मुश्किल मेरी कर आसान
तू है रहीम और तू रहमान
मुश्किल मेरी कर आसान
आए मेरे मलिक आए मेरे मौला
आए मेरे मलिक आए मेरे मौला
तेरी करम का मुझको भरोसा
तेरी करम का मुझको भरोसा
नाम ना कर बदनाम तू मेरा
नाम ना कर बदनाम तू मेरा
इतना तू मुझपर कर एहसान कर एहसान
तू है रहीम और तू रहमान
मुश्किल मेरी कर आसान
तू है रहीम और तू रहमान
मुश्किल मेरी कर आसान
कितना असर है मेरी दुआ का
कितना असर है मेरी दुआ का
देखे ये दुनिया ज़ुल्म खुदा का
देखे ये दुनिया ज़ुल्म खुदा का
ज़हरत लेले काम दुआ का
ज़हरत लेले काम दुआ का
दोराही पर है इंसान है इंसान
तू है रहीम और तू रहमान
मुश्किल मेरी कर आसान
तू है रहीम और तू रहमान
मुश्किल मेरी कर आसान
कुद्रत का अब खेल दिखा दे
रहमत के सुख फूल गिरा दे
डाल दे इन मुर्दो मे जान
आज दिखा दे अपनी शान
तू है रहीम और तू रहमान
मुश्किल मेरी कर आसान
तू है रहीम और तू रहमान
मुश्किल मेरी कर आसान
कर आसान कर आसान कर आसान