Tu Aadi Hai

AKSHAY HARIHARAN, SAHIL SULTANPURI

तू आदि है तू अनंत है
तू ही आस्था तू जीवन
तेरी जय हो जय हो
तेरी जय हो जय हो
तेरी जय हो जय जय हो
तेरे सिवा ना अब तो कोई हमारा
हमको तो है बस तेरा सहारा
तू एक नज़र तो हम पे भी कर दे
तू इस जहाँ को भी खुशियों से भर दे
रोशन तू कर दे जीवन हमारा
हमको तो बस है तेरा सहारा
तू ही आदि है तू अनंत है
तू ही आस्था तू जीवन
तेरी जय हो जय हो
तेरी जय हो जय हो
तेरी जय हो जय जय हो

जुगनू के जैसे जगमग सपने आँखो मे झिलमिलाए
उमीद ने चराग जैसे पलकों तले जलाए
नन्हे से मन की है नन्ही सी आशा
आए ना जीवन मे कोई निराशा
टूटे कभी ना कोई सपना हमारा
हमको तो बस है तेरा सहारा

तेरी ही ये ज़मीन है तेरा ही आस्मा
सारे जहाँन का है तू ही तो बागबा
तेरे नाम पे चलती है सबकी जिंदगी
चाँद तारे भी करते है तेरी बंदगी
तेरे सिवा ना अब तो कोई हमारा
हमको तो है बस तेरा सहारा
तू आदि है तू अनंत है
तू ही आस्था तू जीवन
तेरी जय हो जय हो
तेरी जय हो जय हो
तेरी जय हो जय जय हो
तेरी जय हो जय हो
तेरी जय हो जय हो
तेरी जय हो जय जय हो

Curiosità sulla canzone Tu Aadi Hai di Asha Bhosle

Chi ha composto la canzone “Tu Aadi Hai” di di Asha Bhosle?
La canzone “Tu Aadi Hai” di di Asha Bhosle è stata composta da AKSHAY HARIHARAN, SAHIL SULTANPURI.

Canzoni più popolari di Asha Bhosle

Altri artisti di Pop rock