Teri Meri Mohabbat Bhi

Sonik-Omi, Varma Malik

आ आ आ आ

तेरी मेरी मोहब्बत भी
एक अमर कहानी है
हो तेरी मेरी मोहब्बत भी
एक अमर कहानी है
आज नहीं कल परसो नहीं यह
आज नहीं कल परसो नहीं यह
बरसो पुरानी है
तेरी मेरी मोहब्बत भी
एक अमर कहानी है
हो तेरी मेरी मोहब्बत भी

कितनी ख़ुशी है आज मिली
मुह न मैं केह पाव
कितनी ख़ुशी है आज मिली
मुह न मैं केह पाव
जी चाहे अब नेकी तुझे
मैं दूर कही पे उड़ जाऊ
कली कली पे चमन चमन पे
आयी जवानी है
तेरी मेरी मोहब्बत भी
एक अमर कहानी है
हो तेरी मेरी मोहब्बत भी

हर दिन यह तमन्ना रही
कोई तो शुभ दिन होगा
हर दिन यह तमन्ना रही
कोई तो शुभ दिन होगा
इस दिल को यकीं का संयम
फिर तुझसे मेरा मिलन होगा
तेरी मोहब्बत से ही मेरी
यह ज़िंदगानी है
तेरी मेरी मोहब्बत भी
एक अमर कहानी है
हो तेरी मेरी मोहब्बत भी

मुझसे तुम एक वादा करो
यह बंधन न टूटेगा
मुझसे तुम एक वादा करो
यह बंधन न टूटेगा
हम दोनों का जीवन भर
यह साथ नहीं छूटेगा
साथ तुम्हारे जो गुजरे
वो घडी सुहानी है
तेरी मेरी मोहब्बत भी
एक अमर कहानी है
हो तेरी मेरी मोहब्बत भी
एक अमर कहानी है
आज नहीं कल परसो नहीं यह
आज नहीं कल परसो नहीं यह
बरसो पुरानी है
तेरी मेरी मोहब्बत भी
हो तेरी मेरी मोहब्बत भी
हो तेरी मेरी मोहब्बत भी
है तेरी मेरी मोहब्बत भी.

Curiosità sulla canzone Teri Meri Mohabbat Bhi di Asha Bhosle

Chi ha composto la canzone “Teri Meri Mohabbat Bhi” di di Asha Bhosle?
La canzone “Teri Meri Mohabbat Bhi” di di Asha Bhosle è stata composta da Sonik-Omi, Varma Malik.

Canzoni più popolari di Asha Bhosle

Altri artisti di Pop rock