Teri Ankhon Mein
तेरी आँखों में धुंध ली मैंने
प्यार की दुनिया प्यार की मंज़िल
तेरी बाहों में जब आ गए हम
थम गए तूफ़ान मिल गया साहिल
तेरी आँखों में धुंध ली मैंने
प्यार की दुनिया प्यार की मंज़िल
भीगते लम्हे भीगता मौसम
जागती आँखें खवाब का आलम
है यहीं लम्हे उम्र का हासिल
प्यार की दुनिया प्यार की मंज़िल
तेरी बाहों में जब आ गए हम
थम गए तूफ़ान मिल गया साहिल
यु तो पहले भी दिल धड़कता था
ऐसा शोला था कब बादकता था
आज धड़कन भी प्यार में शामिल
थम गए तूफ़ान मिल गया साहिल
तेरी आँखों में ढूंढ ली मैंने
प्यार की दुनिया प्यार की मंज़िल
तेरे होटो पर गीत हलके से
जैसे टकराइये जाम शालके से
रोक आखो मैं खाब सजदे है
कब से हम तेरी राह तकते थे
हस पड़ा मौसम दिल के है दो दिल
प्यार की दुनिया प्यार की मंज़िल
तेरी आँखों में ढूंढ ली मैंने
प्यार की दुनिया प्यार की मंज़िल