So Meri Rani
सो मेरी रानी सो मेरी रानी
तुझको सुनाऊ एक राजा की कहानी
सो मेरी रानी सो मेरी रानी
तुझको सुनाऊ एक राजा की कहानी
राजा के खेत में था सोने का धान
रखवाली करने गया कल्लू किसान
चिड़ियों ने चुग लिया राजा का धान
राजा ने काट लिया कल्लू का कान
चिड़िया बोली चु चिदा बोला हु
सो मेरी रानी सो मेरी रानी
तुझको सुनाऊ एक राजा की कहानी
सो मेरी रानी सो मेरी रानी
तुझको सुनाऊ एक राजा की कहानी
बिल्ला ब्याहन को चला शेर की पोती
चूहे बारात चले बांध के धोती
किसी की दुम लंबी थी किसी की छोटी
शेर के घर पकती थी मोटी सी रोटी
खूब खायी रोटी तो खुल गयी धोती
चूहा बोला चाऊँ बिल्ली बोली म्याऊं
सो मेरी रानी सो मेरी रानी
तुझको सुनाऊ एक राजा की कहानी
सो मेरी रानी सो मेरी रानी
तुझको सुनाऊ एक राजा की कहानी
अपनों का आज कोई लेता नहीं नाम
मैना चुप चाप तके कौआ बोले काव
मेंडक बन्दुक लिए घुमे सारा गाँव
चींटी ने खींच लिया हाथी का पाँव
हाथी गिरा धम कहानी खत्म हं
सो मेरी रानी सो मेरी रानी
हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म