Sham Bheegi Bheegi

Laxmikant Pyarelal, Rajinder Krishnan

शाम भीगी भीगी बदन जल रहा है
शाम भीगी भीगी बदन जल रहा है
होठों की ईताजाई आजा तुझे बुलाये
तेरी बेरुखी से दिल पर इक तीर चल रहा है
शाम भीगी भीगी बदन जल रहा है

घबराके आरजू भी आँखों में आ रही है
घबराके आरजू भी आँखों में आ रही है
आ रही है, आ रही है
बदली उदासियों की घिर घिर के छा रही है
समझा चुके थे दिल को अब फिर मचल रहा है
शाम भीगी भीगी बदन जल रहा है

समझो न क्यों खड़े हो यूं दूर अजनबी से
समझो न क्यों खड़े हो यूं दूर अजनबी से
अजनबी से, अजनबी से
मुश्किल से यह घडी तोह मांगी थी जिंदगी से
अफ़सोस यह भी लमहा आँखें बदल रहा है
शाम भीगी भीगी बदन जल रहा है

Curiosità sulla canzone Sham Bheegi Bheegi di Asha Bhosle

Chi ha composto la canzone “Sham Bheegi Bheegi” di di Asha Bhosle?
La canzone “Sham Bheegi Bheegi” di di Asha Bhosle è stata composta da Laxmikant Pyarelal, Rajinder Krishnan.

Canzoni più popolari di Asha Bhosle

Altri artisti di Pop rock