Sach Kahte Hain Qasam Se

Anand Bakshi

हमसे कोई हमारी आखिरी आरज़ू तो पूछे
क्या है
सौगात मांग लेंगे कोनसी
हाथ मांग लेंगे किसका
उम्र भर का साथ
मांग लेंगे मगर किसका
वो जो नौजवान सामने खड़ा है
सच कहते है कसम से
सच कहते है कसम से
मन में आँगन आँगन में तपन
तपन में लगन
आँख में ये कैसा जमल है
कमाल है
सच कहते है कसम से
सच कहते है कसम से
मन में आँगन आँगन में तपन
तपन में लगन
आँख में ये कैसा जमल है
कमाल है
सच कहते है कसम से
सच कहते है कसम से

खूब हुआ है ये संगम
शोला बन गयी एक शबनम
जलता छोड़ के जाओगे
देखना तुम पछताओगे
खूब हुआ है ये संगम
शोला बन गयी एक शबनम
जलता छोड़ के जाओगे
देखना तुम पछताओगे
सच कहते है कसम से
सच कहते है कसम से
मन में आँगन आँगन में तपन
तपन में लगन
आँख में ये कैसा जमल है
कमाल है
सच कहते है कसम से
सच कहते है कसम से

लहको गुलाबो का ये बदन
एक बदन में लाखो चमन
मांग के देखो कुछ भी सनम
दे देंगे दोनों आलम
सच कहते है कसम से
एक बदन में लाखो चमन
मांग के देखो कुछ भी सनम
दे देंगे दोनों आलम
सच कहते है कसम से
सच कहते है कसम से
मन में आँगन आँगन में तपन
तपन में लगन
आँख में ये कैसा जमल है
कमाल है
सच कहते है कसम से
सच कहते है कसम से

Curiosità sulla canzone Sach Kahte Hain Qasam Se di Asha Bhosle

Chi ha composto la canzone “Sach Kahte Hain Qasam Se” di di Asha Bhosle?
La canzone “Sach Kahte Hain Qasam Se” di di Asha Bhosle è stata composta da Anand Bakshi.

Canzoni più popolari di Asha Bhosle

Altri artisti di Pop rock