Roothe Roothe Sanam
रूठे रूठे बलम
तुम्हे हमरी कसम
मान जाओ ना हो मान जाओ ना
बड़ा नाज़ुक है ये दिल जलाओ ना
रूठे रूठे बलम
तुम्हे हमारी कसम
मान जाओ ना के मान जाओ ना
बड़ा नाज़ुक है ये दिल जलाओ ना
रूठे रूठे बलम
ऐसी क्या भूल हमसे हुई है
हो ऐसी क्या भूल हमसे हुई है
जिसका इतना बुरा तुमने माना
छोटी छोटी सी बतियो पे साजन
देखो अछा नही रूठ जाना
मान जाओ ना हो मान जाओ ना
बड़ा नाज़ुक है ये दिल जलाओ ना
रूठे रूठे बलम
तुम्हे हमारी कसम
मान जाओ ना हा मान जाओ ना
बड़ा नाज़ुक है ये दिल जलाओ ना
रूठे रूठे बलम
कैसे कटती है रतिया हमारी
हो कैसे कटती है रतिया हमारी
तुम्हे कुछ भी खबर या नही है
सारे जाग पे मेहरबान हो तुम
एक हमी पे नजरिया नही है
मान जाओ ना हो मान जाओ ना
बड़ा नाज़ुक है ये दिल जलाओ ना
रूठे रूठे बलम
तुम्हे हमारी कसम