Pyar Zindagi Hai [Jhankar Beats]

ANANDJI KALYANJI, ANJAAN, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH

प्यार ज़िन्दगी है, प्यार बंदगी है, बंदगी है
याहल्ला याहल्ला ऊ या अल्लाह
ऊ याहल्ला याहल्ला ऊ या अल्लाह
प्यार से प्यार करो ये उम्र प्यार की है
प्यार से प्यार करो ये उम्र प्यार की है
प्यार बिना क्या जीना, ये भी कोई ज़िन्दगी है
प्यार ज़िन्दगी है, प्यार बंदगी है, बंदगी है
याहल्ला याहल्ला
ओ या अल्लाह
ऊ याहल्ला याहल्ला
ओ या अल्लाह

प्यार करम, प्यार दुआ, प्यार सितम, प्यार वफ़ा
प्यार से जुदा तो यहाँ कोई नहीं, कोई नहीं
प्यार ख़ुशी, प्यार नशा, क्या वो नज़र क्या वो अदा
हो किसी के प्यार में जो कोई नहीं कोई नहीं
दिल को लगा के देखो प्यार में क्या ख़ुशी है
दिल को लगा के देखो प्यार में क्या ख़ुशी है
प्यार बिना क्या जीना ये भी कोई ज़िन्दगी है
प्यार ज़िन्दगी है, प्यार बंदगी है, बंदगी है
यल्ला यल्ला
हो या अल्लाह
यल्ला यल्ला
हो या अल्लाह

दूर रहे पास रहे, दिल में तेरे प्यास रहे
तेरे लिए मैं हूँ तू है मेरे लिए, मेरे लिए
प्यार सनम प्यार खुदा, यार कभी हो ना जुदा
यार बिना कोई यहाँ कैसे जिये कैसे जिये
बाहों में यार के ही दुनिया बहार की है
हो बाहों में यार के ही दुनिया बहार की है
प्यार बिना क्या जीना, ये भी कोई ज़िन्दगी है

प्यार ज़िन्दगी है, प्यार बंदगी है, बंदगी है
यल्ला यल्ला
हो या अल्लाह
यल्ला यल्ला
हो या अल्लाह

देख हमें कोई जले, कोई जले हाथ मेल
तू जो मेरे साथ चले लोगों से क्या डरना यहाँ
प्यार यहाँ जो ना करे, खाक जिये खाक मरे
यार मेरे तेरे लिए जीना यहाँ मरना यहाँ
मरके भी ना मिटे जो ये वो दीवानगी है
मरके भी ना मिटे जो ये वो दीवानगी है
प्यार बिना क्या जीना ये भी कोई ज़िन्दगी है

प्यार ज़िन्दगी है, प्यार बंदगी है, बंदगी है
याहल्ला याहल्ला
हो या अल्लाह
याहल्ला याहल्ला
हो या अल्लाह प्यार से प्यार करो ये उम्र प्यार की है
ये उम्र प्यार की है
प्यार बिना क्या जीना, ये भी कोई ज़िन्दगी है
ये भी कोई ज़िन्दगी ह
यल्ला यल्ला, ओ या अल्लाह
यल्ला यल्ला, ओ या अल्लाह
यल्ला यल्ला, ओ या अल्लाह

Curiosità sulla canzone Pyar Zindagi Hai [Jhankar Beats] di Asha Bhosle

Chi ha composto la canzone “Pyar Zindagi Hai [Jhankar Beats]” di di Asha Bhosle?
La canzone “Pyar Zindagi Hai [Jhankar Beats]” di di Asha Bhosle è stata composta da ANANDJI KALYANJI, ANJAAN, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH.

Canzoni più popolari di Asha Bhosle

Altri artisti di Pop rock