Pyar Karne Wale

Rahul Dev Barman, Kaka Hathrasi

शुक्रिया करम महरबानी
दोस्तों ज़िंदगी हसीन है
मगर सिर्फ़ उनके लिए जिन्हों ने प्यार किया है
क्योंकि सिर्फ़ प्यार करने वाले जानते हैं कि
आन बान और शान से जीना किसे कहते हैं
है ना

प्यार करने वाले प्यार करते हैं शान से
प्यार करने वाले प्यार करते हैं शान से
जीते हैं शान से मरते हैं शान से
प्यार करने वाले प्यार करते हैं शान से
जीते हैं शान से मरते हैं शान से

हो लेते हैं किसीका जो नाम
उनको हज़ारों सलाम
कभी रुकते नहीं कहीं झुकते नहीं
चाहे कुछ भी हो अंजाम
हो लेते हैं किसीका जो नाम
उनको हज़ारों सलाम
कभी रुकते नहीं कहीं झुकते नहीं
चाहे कुछ भी हो अंजाम
यार की गली से गुज़रते हैं शान से
जीते हैं शान से मरते हैं शान से
प्यार करने वाले प्यार करते हैं शान से
जीते हैं शान से मरते हैं शान से

रस्ता नहीं आसान देना पड़ता है इम्तेहान
ये है दिल की लगी ये नहीं दिल्लगी
आते हैं कई तूफ़ान
ओ रस्ता नहीं आसान देना पड़ता है इम्तेहान
ये है दिल की लगी ये नहीं दिल्लगी
आते हैं कई तूफ़ान
वो डूबते फिर उभरते हैं शान से
जीते हैं शान से मरते हैं शान से
ओ प्यार करने वाले प्यार करते हैं शान से
जीते हैं शान से मरते हैं शान से

Curiosità sulla canzone Pyar Karne Wale di Asha Bhosle

In quali album è stata rilasciata la canzone “Pyar Karne Wale” di Asha Bhosle?
Asha Bhosle ha rilasciato la canzone negli album “Master Blaster - Asha Bhosle” nel 2012 e “Audiobiography” nel 2013.
Chi ha composto la canzone “Pyar Karne Wale” di di Asha Bhosle?
La canzone “Pyar Karne Wale” di di Asha Bhosle è stata composta da Rahul Dev Barman, Kaka Hathrasi.

Canzoni più popolari di Asha Bhosle

Altri artisti di Pop rock