Poochho Na Hamen Ham Unke Liye

O P Nayyar, Raja Mehdi Ali Khan

पूछो न हमें हम उनके लिये
क्या क्या नज़राने लाये हैं
देने को मुबारकबाद उन्हें
आँखों में ये आँसू आये हैं
पूछो न हमें हम उनके लिये
क्या क्या नज़राने लाये हैं
देने को मुबारकबाद उन्हें
आँखों में ये आँसू आये हैं
पूछो न हमें हम उनके लिये

जीवन की सुहानी राहों में उनको एक जीवन मीत मिला
जीवन की सुहानी राहों में उनको एक जीवन मीत मिला
और हँसती हुई इस महफ़िल से हमको बिरहा का गीत मिला
कलियों की तरह
मुसकाये थे हम
कलियों की तरह मुसकाये थे हम
फूलों की तरह मुरझाये हैं
पूछो न हमें हम उनके लिये
क्या क्या नज़राने लाये हैं
देने को मुबारकबाद उन्हें
आँखों में ये आँसू आये हैं
पूछो न हमें हम उनके लिये

Curiosità sulla canzone Poochho Na Hamen Ham Unke Liye di Asha Bhosle

Chi ha composto la canzone “Poochho Na Hamen Ham Unke Liye” di di Asha Bhosle?
La canzone “Poochho Na Hamen Ham Unke Liye” di di Asha Bhosle è stata composta da O P Nayyar, Raja Mehdi Ali Khan.

Canzoni più popolari di Asha Bhosle

Altri artisti di Pop rock