O Bhavre
गुण गुण गुण गुण
गुण गुण गुण गुण
गुण गुण गुण गुण गुण
ला ला
ओ भंवरे ए ए ए देखो
हम दिववाणों को
मस्ती में मस्तानों को
अपनी ही धुन में चले हैं
दुनिया से क्या लेना है
ओ भंवरे ए ए ए देखो
हम दीवानो को
मस्तीमें मस्तानों को
अपनी ही धुन में चले हैं
दुनिया से क्या लेना है
ओ भंवरे
दीवानगी का साथ है
हैरनगी की बात है
रवानगी कहाँ की है कहो ना
मुड़ने लगे हैं रास्ते
जुड़ने लगे हैं रास्ते
देखो हमारे वास्ते चलो ना
भंवरे देखो हम दीवानो को
मस्ती में मस्तानों को
कैसी सुहानी शाम है
बस पल दो पल आराम है
फिर कितने सारे काम हैं
अपना रखवाला राम है
भंवरे देखो हम दीवानो को
रुकते-चलते ही आ जाएगी
मंज़िल हमसे बच के ना जाएगी
जैसे दरियाओं को किनारे
मिलते हैं चंदा को सितारे
आँखों को मिलते हैं
जैसे नज़ारे कलियों को
मिलते हैं भंवरे ये प्यारे
कश्ती को मिलते हैं पानी के
धारे नाज़ुक दिलों को सहारे
बागों को मिलती हैं जैसे
बहारे पाएँगे हम भी ठिकाने
जब हम चलें हैं साथ-साथ
अब सोचने की क्या है बात
चल-चल के रास्ते हम को ही पुकारें
भंवरे ए ए ए देखो
हम दीवानो को दीवानो को
मस्ती में मस्तानों को मस्तानों को
अपनी ही धुन में
चले हैं चले हैं
दुनिया से क्या लेना है लेना है
ओ भंवरे ओ भंवरे देखो
हम दीवानो को दीवानो को
मस्ती में मस्तानों को मस्तानों को
गुण गुण गुण गुण गुण गुना
गुण गुण गुण गुण गुण गुण गुना
गुण गुण गुण गुण गुण गुना
गुण गुण गुण गुण गुण गुण गुना
गुण गुण गुण गुण गुण गुना
गुण गुण गुण गुण गुण गुण गुना
गुण गुण गुण गुण गुण गुना
गुण गुण गुण गुण गुण गुना
गुण गुण गुण गुण गुण गुना
गुण गुण गुण गुण गुण गुना
गुण गुण गुण गुण गुण गुना.