O Albele Panchhi
ओ अलबेले पंछी तेरा दूर ठिकाना है
छोड़ी जो डाली एक बार वहाँ कब लौट के आना है
पंछी ओ अलबेले पंछी (ओ अलबेले पंछी)
तेरा दूर ठिकाना है (तेरा दूर ठिकाना है)
छोड़ी जो डाली एक बार (छोड़ी जो डाली एक बार)
वहाँ कब लौट के आना है (वहाँ कब लौट के आना है)
नील गगन है झूला तेरा
अरे अरे झूला नहीं आँगन
ओ ओ नील गगन है आँगन तेरा धनक है तेरा झूला
हो हो धनक है तेरा झूला
उजले पंखो की डोली में फिरे तू फूला फूला
डोली में फिरे तू फूला फूला
चंचल चाल अगर मतवाली रूप सुहाना है
पंछी ओ अलबेले पंछी (ओ अलबेले पंछी)
तेरा दूर ठिकाना है (तेरा दूर ठिकाना है)
छोड़ी जो डाली एक बार (छोड़ी जो डाली एक बार)
वहाँ कब लौट के आना है (वहाँ कब लौट के आना है)
इस डाली से नीचे आके बात हमारी सुन ले
पंछी आ आ आ आ
पास ही अपना घर है चल कर दाना दिल का चून ले
पंछी आ आ आ आ
आज तुझे मेहमान बनाकर गाना हँसना है
नहीं नहीं हसना गाना है
पंछी ओ अलबेले पंछी (ओ अलबेले पंछी)
तेरा दूर ठिकाना है (तेरा दूर ठिकाना है)
छोड़ी जो डाली एक बार (छोड़ी जो डाली एक बार)
वहाँ कब लौट के आना है (वहाँ कब लौट के आना है)
जाना है तो आ हम तुझको फूलों संग सजा दे
पंछी आ आ आ आ
माथे तिलक लगा दे पैरों में झांझर पहना दे
पंछी आ आ आ आ
फिर तू खुशी से जाना तुझे जहाँ भी जाना है
पंछी ओ अलबेले पंछी (ओ अलबेले पंछी)
तेरा दूर ठिकाना है (तेरा दूर ठिकाना है)
छोड़ी जो डाली एक बार (छोड़ी जो डाली एक बार)
वहाँ कब लौट के आना है (वहाँ कब लौट के आना है)
पंछी ओ अलबेले पंछी (ओ अलबेले पंछी)
तेरा दूर ठिकाना है (तेरा दूर ठिकाना है)
ओ अलबेले पंछी (ओ अलबेले पंछी)
तेरा दूर ठिकाना है(तेरा दूर ठिकाना है)