Nadi Ka Kinara Ho
नदी का किनारा हो पानी आवारा हो
नदी का किनारा हो पानी आवारा हो
साथ कोई प्यारा हो तो फिर बेड़ा पर है
नदी का किनारा हो पानी आवारा हो
साथ कोई प्यारा हो तो फिर बेड़ा पर है
नदी का किनारा हो
एक मई हू दूसरे तुम
एक मई हू दूसरे तुम
तीसरी शाम भी है
नशा भी है नज़र भी है
नज़र मे जाम भी है
एक मई हू दूसरे तुम
तीसरी शाम भी है
नशा भी है नज़र भी है
नज़र मे जाम भी है
मौसम कुवरा प्यार ने पुकारा हो
साथ कोई प्यारा हो तो फिर बेड़ा पर है
नदी का किनारा हो
जवा दिल है जवा लहरे
जवा दिल है जवा लहरे
जवा सागर का पानी
ये मुमकिन है ये बन जाए
मोहब्बत की कहानी
जवा दिल है जवा लहरे
जवा सागर का पानी
ये मुमकिन है ये बन जाए
मोहब्बत की कहानी
दिल को सहारा हो चुलके इशारा हो
साथ कोई प्यारा हो तो फिर बेड़ा पर है
नदी का किनारा हो पानी आवारा हो
साथ कोई प्यारा हो तो फिर बेड़ा पर है
नदी का किनारा हो.