Mohabbat Mein Kabhi Aisi

Ravi, Prem Dhawan

मोहब्बत में कभी ऐसी भी
हालत पायी जाती है
के होती क्या है सूरत और
क्या दीख लाई जाती है
मोहबत में कभी ऐसी भी
हालत पायी जाती है
के होती क्या है सूरत और
क्या दिखलाई जाती है

अब मैं जाती हूँ
अजी यह क्या कह रही है आप
अभी और गाइए
चुप रहो भाई साहब नाराज़ हो जाएँगे, और गाइये
हा गाओ, मैं और नई गा सकती
गाओ, आपको गाना पड़ेगा
नै गाउंगी

चाहे कोई बन्दुक दिखाए
चाहे कोई बन्दुक दिखाए
चाहे कोई तलवार करेंगे हम तो किसी से प्यार
करेंगे हम तो किसी से प्यार

एक दिन मजनू लैला के घर
आया अपना भेष बदल कर
होने न पाए प्यार की बाते
किस्मत ने डाला एक चक्कर
आ गया उसका बाप मुछंदर
मोटा ताज़ा मस्त कलंदर
आ गया उसका बाप मुछंदर
मोटा ताज़ा मस्त कलंदर
पर मजनू भी था दिलवाला
बोला ये ललकार करेंगे हाय हाय
करेंगे हाय हाय करेंगे हम तो किसी से प्यार
करेंगे हम तो किसी से प्यार
चाहे कोई बन्दुक दिखाए
चाहे कोई तलवार
करेंगे हम तो किसी से प्यार
करेंगे हम तो किसी से प्यार

जानने वाले जान रहे है
राज़ है क्या पहचान रहे है
दुनिया न माने प्यार को लेकिन
मानने वाले मान रहे है
होती रही आँखों में इशारे
गैर भला क्या समझे बेचारे
होती रही आँखों में इशारे
गैर भला क्या समझे बेचारे
आज नहीं तो कल होंगे हम इनके रिश्तेदार
करेंगे हाय हाय करेंगे हाय हाय
करेंगे हम तो किसी से प्यार
करेंगे हम तो किसी से प्यार
चाहे कोई बन्दुक दिखाए
चाहे कोई तल

वार करेंगे

करेंगे हम तो किसी से प्यार
करेंगे हम तो किसी से प्यार
चाहे कोई बन्दुक दिखाए
चाहे कोई तलवार
करेंगे हम तो किसी से प्यार
करेंगे हम तो किसी से प्यार

Curiosità sulla canzone Mohabbat Mein Kabhi Aisi di Asha Bhosle

Chi ha composto la canzone “Mohabbat Mein Kabhi Aisi” di di Asha Bhosle?
La canzone “Mohabbat Mein Kabhi Aisi” di di Asha Bhosle è stata composta da Ravi, Prem Dhawan.

Canzoni più popolari di Asha Bhosle

Altri artisti di Pop rock