Mohabbat Karnewala Muft Mein
मोहब्बत करने वाला
मोहब्बत करने वाला मुफ़्त में बदनाम होता है
मोहब्बत करने वाला मुफ़्त में बदनाम होता है
यह भोली शक्ल वाले किस कदर मासूम होते है
बड़े ही सीधे साढ़े नेक दिल मालूम होते है
कोई सूरत नही ऐसी की चोरी इनकी खुल जाए
अगर इल्ज़ाम भी आए तो इनपर किस तरह आए
ज़बान खामोश रहती है नज़र से काम होता है
मोहब्बत करने वाला
मोहब्बत करने वाला मुफ़्त में बदनाम होता है
करे कोई भरे कोई ज़रा क़ानून तो देखो
समझ में ही नही आता है कुछ मजमून तो देखो
खटाए आपकी लेकिन सज़ा हम बेगुनाहों को
नज़र हम रोकते है आप भी रोको निगाहों को
इशारे आप करते हैं हमारा नाम होता है
मोहब्बत करने वाला
मोहब्बत करने वाला मुफ़्त में बदनाम होता है
जहाँ पर हुस्न होता है नज़र खुद तैर जाती है
कदम यादों का डंतक साथ चलकर लौट आती है
जरासा देख लेने पर कयामत सर पे आई है
आर हमने तुम्हे देखा तो इसमे क्या बुराई है
उसीको देखते है सब
जो जलवा आम होता है मोहब्बत करने वाला
मुफ़्त में बदनाम होता है मोहब्बत करने वाला
मुफ़्त में बदनाम होता है