Meri Tujhpe Nazar Hai
मेरे कितने रूप
कभी छाया कभी धुप
मेरे कितने रूप
कभी छाया कभी धुप
मैं हूँ ऐसी मुझको देखे
मैं हूँ ऐसी मुझको देखे
दुनिया के दीवाने
ध्यान किधर हैं
मेरी तुझपे नज़र है
तेरा ध्यान किधर हैं
मेरी तुझपे नज़र है
जन्नत में जो न मिले
मुझ में हैं ऐसा सबाब
जन्नत में जो न मिले
मुझ में हैं ऐसा सबाब
घटिया न पीओ सनम
बढ़िया नज़र की सराब
ओ मेरे खऱाब दिल तेरा मकान
हाय ध्यान किधर हैं
मेरी तुझपे नज़र है
तेरा ध्यान किधर हैं
मेरी तुझपे नज़र है
तू ही तो मैं हैं मेरा
उल्फत चलन हैं मेरा
तू ही तो मैं हैं मेरा
उल्फत चलन हैं मेरा
तेरे सिवा कौन हैं
तुहि तो धन हैं मेरा
ओ रोमियो मेरे ओ रोमियो
हाय ध्यान किधर हैं
मेरी तुझपे नज़र है
तेरा ध्यान किधर हैं
मेरी तुझपे नज़र है
मुझे मन न रात भर
मैं हूँ तो किसका हैं दर
मुझे मन न रात भर
मैं हूँ तो किसका हैं दर
दौलत को तू भूल जा
लूट जा मेरे नाम पर
ओ रांझिया झरा आँख तो मिला
तेरा ध्यान किधर हैं
मेरी तुझपे नज़र है
हे तेरा ध्यान किधर हैं
मेरी तुझपे नज़र है
मेरे कितने रूप
कभी छाया कभी धुप
मेरे कितने रूप
कभी छाया कभी धुप
मैं हूँ ऐसी मुझको देखे
मैं हूँ ऐसी मुझको देखे
दुनिया के दीवाने