Meri Sanson Mein Tum
मेरी साँसों में तुम
दिल की धड़कन में तुम
हो रहती हो
मेरे खयालों में तुम
मेरी साँसों में तुम
दिल की धड़कन में तुम
हो रहती हो
मेरे खयालों में तुम
मेरे मेहबूब बहोत खूब
क्या तेरी तारीफ़ करूँ
मेरी साँसों में तुम
दिल की धड़कन में तुम
रहते हो
मेरे खयालों में तुम
मेरे मेहबूब बहोत खूब
क्या तेरी तारीफ़ करूँ
मेरी साँसों में तुम
दिल की धड़कन में तुम
खुली खुली यह जुल्फ़ें फ़िज़ाओं में
खुशबु के रेले
खिली खिली यह कलिया है बागों में
फूलों के मेले
ऐसे तेरा आँचल उड़ा
पागल हुयी
चंचल हवा हवा हवा
हो मेरे वादों में तुम
मेरी यादों में तुम
रहते हो
दिल के इरादो में तुम
मेरे मेहबूब बहोत खूब
क्या तेरी तारीफ़ करूँ
मेरी साँसों में तुम
दिल की धड़कन में तुम
हाँ भीगा भीगा यह मौसम
घटाओ पे छाई जवानी
चले जो तू बलखाके
हवाओं की बदल दे रवानी
हो देखो न यूं डरता है दिल
धकधक सनम
करता है दिल हाय
मेरी आँखों में तुम
मेरे खाबों में तुम
हो रहती हो
दिल की किताबों में तुम
मेरे मेहबूब बहुत खूब
क्या तेरी तारीफ़ करूँ
मेरी साँसों में तुम
मेरी साँसों में तुम
दिल की धड़कन में तुम
दिल की धड़कन में तुम
हो रहती हो
हो रेह्ते हो
मेरे ख्यालों में
मेरे ख्यालों में तुम
ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला
हो ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला(ला ला ला ला ला)