Meri Bhi Yeh Zid Hai
मेरी भी यह ज़िद है पिया को तड़पाऊंगी
मैं इतना सताऊँगी इतना रुलाउंगी हाँ
के ज़ुल्मी तौबा तौबा करें हाय
के ज़ुल्मी तौबा तौबा करें
मेरी भी यह ज़िद है पिया को तड़पाऊंगी
मैं इतना सताऊँगी इतना रुलाउंगी हाँ
के ज़ुल्मी तौबा तौबा करें हाय
के ज़ुल्मी तौबा तौबा करें
अपने किये पे मुझे चाहें पछताना पड़े
बाज़ न आऊँगी बेदर्दी को मैं भी
ऐसा मज़ा चखाऊंगी अपने किये पे मुझे
चाहें पछताना पड़े बाज़ न आऊँगी
बेदर्दी को मैं भी ऐसा मज़ा चखाऊंगी
के ज़ुल्मी तौबा तौबा करें हाय
के ज़ुल्मी तौबा तौबा करें
अब जो मिलेगा कहीं लत बिखराके वहीँ
तन्न के चलूँगी मैं हरजाई से घिन घिन
ऐसे बदले लुंगी मैं अब जो मिलेगा कहीं
लत बिखराके वहीँ तन्न के चलूँगी मैं हरजाई से घिन घिन
ऐसे बदले लुंगी मैं
के ज़ुल्मी तौबा तौबा करें हाय
के ज़ुल्मी तौबा तौबा करें
बनके दीवाना फिर वह मेरे पीछे पीछे
मैं आगे आगे दिन में देखे मेरे
सपने रातों को जागे
बनके दीवाना फिर वह मेरे पीछे पीछे मैं आगे आगे
दिन में देखे मेरे सपने रातों को जागे
के ज़ुल्मी तौबा तौबा करें हाय
के ज़ुल्मी तौबा तौबा करें
मेरी भी यह ज़िद है
पिया को तड़पाऊंगी
मैं इतना सताऊँगी
इतना रुलाउंगी हाँ
के ज़ुल्मी तौबा तौबा करें हाय
के ज़ुल्मी तौबा तौबा करें हाय
के ज़ुल्मी तौबा तौबा करें