Meri Bhi Laaj Rakh Le
मोला तेरे करम को
जिसको मिला सहारा
मझधार में बना है
उसके लिये किनारा
मेरी भी लाज रख ले
सरकारे मदीना मुख़्तारे मदीना
मेरी भी लाज रख ले
सरकारे मदीना मुख़्तारे मदीना
मेरी भी लाज रख ले
कस्ती मेरी बचाकर मल्लाह डूबता है
मल्लाह डबता है
मेरे लिये कोई मेरे अल्लाह डूबता है
मल्लाह डूब॒ता है
मल्लाह को बचा ले सरकारे मदीना
मेरी हयात लेले कुल कायनात ले ले
मल्लाह को बचा ले आका मदीने वाले
सरकारे मदीना मुख्तारे मदीना