Mere Samnewale Kamre Mein

ANANDSHI BAKSHI, R D Burman

हे हे हे हे हे हे
मेरे सामने वाले कमरे में
एक भाड़े का टट्टू रहता है
मेरे सामने वाले कमरे में
एक भाड़े का टट्टू रहता है
अफ़सोस है उस टट्टू पे
दिल मेरा लट्टु रहता है
मेरे सामने वाले कमरे में
एक भाड़े का टट्टू रहता है

आआआआआ
पूछो न कैसी मैंने बीवी पायी
पूछो न कैसी मैंने बीवी पायी
मर गया मैं तो भूखा प्यासा
मर गया मैं तो भूखा प्यासा
आप वो खाये दूध मलाई
पूछो न कैसी मैंने
पूछो न कैसी मैंने
पूछो न कैसी मैंने बीवी पायी

हे जुठी सिक्यात है अरे जुठो का काम
कच्चा वो शोहर जो
होके नीलाम
कर डाले
तन मन धन बीवी के नाम
बीवी से मांगे जो पैसे उधार
वो क्या करेगा प्यार
बीवी से मांगे जो पैसे उधार
वो क्या करेगा प्यार

आआआआ
ठन ठन ठन ठन ठन पैसा बाजे
ठन ठन ठन ठन ठन पैसा बाजे
नाचे इसकी धुन पे तारे
क्या है शादी शुदा और क्या कुँवारे
रामा ठन ठन ठन ठन ठन पैसा बाजे
ठन ठन ठन ठन आ
ठन ठन ठन ठन ठुम
ठन ठन ठन ठन ठन

मेरे सपनो के राजा कब जायेगा तू
बंद होगा तेरा बाजा कब जायेगा तू
मैं न कहूँगी तू न जा कब जायेगा तू
चला जा तू चला जा चला जा तू चला जा

आआआआ
चला हिरन की चाल
मै तो चला हिरन की चाल
फाड् के कुरता
फाड् के कुरता बना लिया मैंने
अपना रुमाल
मै तो चला हिरन की चाल आआआआ

ओ मेरे सोना रे सोना रे सोना रे
खले ये पान ख़फ़ा होना रे
मै फिर न गाउंगी फ़िल्मी गाना
तू भी यु ताल लगाके न रोना रे
मै फिर न गाउंगी फ़िल्मी गाना
तू भी यु ताल लगाके न रोना रे
ओ मेरे सोना रे सोना रे सोना
ओ राजा सोजा रे सोजा रे सोजा
हम्म हम्म हम्म हम्म

Curiosità sulla canzone Mere Samnewale Kamre Mein di Asha Bhosle

Chi ha composto la canzone “Mere Samnewale Kamre Mein” di di Asha Bhosle?
La canzone “Mere Samnewale Kamre Mein” di di Asha Bhosle è stata composta da ANANDSHI BAKSHI, R D Burman.

Canzoni più popolari di Asha Bhosle

Altri artisti di Pop rock