Mere Mehboob Men Kya Nahin

Naushad, Shakeel Badayuni

मेरे महबूब में क्या नहीं क्या नहीं
मेरे महबूब में क्या नहीं
वो तो लाखों में है एक हसीं
वो तो लाखों में है एक हसीं, एक हसीं

मेरे महबूब में क्या नहीं, क्या नहीं
मेरे महबूब में क्या नहीं
भोली सूरत अदा नाज़नीं
भोली सूरत अदा नाज़नीं, नाज़नीं
मेरे महबूब में क्या नहीं, क्या नहीं
मेरे महबूब में क्या नहीं

आ आ आ आ आ
मेरा महबूब एक चाँद है
हुस्न अपना निखारे हुए

ओ ओ ओ ओ ओ

आसमान का फ़रिश्ता है वो
रूप इन्सान का धारे हुए

ओ ओ ओ ओ ओ

रश्क-ए-जन्नत है वो महज़बीं
रश्क-ए-जन्नत है वो महज़बीं, महज़बीं
मेरे महबूब में क्या नहीं, क्या नहीं

आ आ आ आ आ
माह हो अन्जुम हो या कैकशां
सबसे प्यारा है मेरा सनम

आ आ आ आ आ

उसके जलवों में है वो असर
होश उड़ जाये अल्लाह क़सम

आ आ आ आ आ

देखले गर उसे तू कहीं
देखले गर उसे तू कहीं, तू कहीं
मेरे महबूब में क्या नहीं, क्या नहीं
मेरे महबूब में क्या नहीं

मेरा महबूब है जानेमन
करवा कदमाह रूह गुलबदन

ओ ओ ओ ओ ओ

मेरा दिलवर है ऐसा जवान
हो बहारों में जैसे चमन

उसकी चालों में ऐसी लचक
जैसे फूलों कि डाली हिले

उसकी आवाज़ में वो खनक
जैसे शीशे से शीशा मिले
उसके अंदाज़ है दिलनशीं

भोली सूरत अदा नाज़नीं, नाज़नीं (भोली सूरत अदा नाज़नीं, नाज़नीं)
मेरे महबूब में क्या नहीं, क्या नहीं (मेरे महबूब में क्या नहीं, क्या नहीं)
मेरे महबूब में क्या नहीं (मेरे महबूब में क्या नहीं)

तेरे अफ़सानों में मेरी जान
है झलक मेरी अफ़सानों कि

दास्तानें है मिलती हुईं
अल्लाह हम दोनो परवानों

परवानों की (परवानों की)
एक ही शम्मा हो ना कहीं (एक ही शम्मा हो ना कहीं)
वो तो लाखों में है एक हसीं, एक हसीं (वो तो लाखों में है एक हसीं, एक हसीं)
मेरे महबूब में क्या नहीं, क्या नहीं (मेरे महबूब में क्या नहीं, क्या नहीं)
मेरे महबूब में क्या नहीं (मेरे महबूब में क्या नहीं)

Curiosità sulla canzone Mere Mehboob Men Kya Nahin di Asha Bhosle

Chi ha composto la canzone “Mere Mehboob Men Kya Nahin” di di Asha Bhosle?
La canzone “Mere Mehboob Men Kya Nahin” di di Asha Bhosle è stata composta da Naushad, Shakeel Badayuni.

Canzoni più popolari di Asha Bhosle

Altri artisti di Pop rock