Mere Ghunghroo Ke Bol Anmol
ओ रसिया
मेरे घुँघरू के
मेरे घुँघरू के बोल अनमोल रसिया
मेरे घुँघरू के बोल अनमोल रसिया
बोल क्या देगा
हाय रे क्या देगा तु इसका मोल रसिया
बोल क्या देगा तु इसका मोल रसिया
मेरे घुँघरू के बोल अनमोल रसिया
मेरे घुँघरू के बोल अनमोल रसिया
बोल क्या देगा
हा हा क्या देगा तु इसका मोल रसिया
बोल क्या देगा तु इसका मोल रसिया
ज़ुल्फो में सावन की काली बदरिया
मुखड़े पे फ़ागुन की धुप रे
कुदरत ने दी है मुझे ये अमानत
सब कहते है जिसको रूप रे
रूप ऐसा के
रूप ऐसा के दिल जाये डोल रसिया
बोल क्या देगा
हाय रे क्या देगा तु इसका मोल रसिया
बोल क्या देगा तु इसका मोल रसिया
सोला बरस की ये बाली उमरिया
हटता ये सोला सिंगार रे
उसपर निछावर करुँगी बेदर्दी
जो दे मुझे सच्चा प्यार रे
मोल दे पहले
मोल दे पहले फिर घुंघटा खोल रसिया
बोल क्या देगा
हाय रे क्या देगा तु इसका मोल रसिया
बोल क्या देगा तु इसका मोल रसिया
मेरे घुँघरू के बोल अनमोल रसिया
बोल क्या देगा तु इसका मोल रसिया
बोल क्या देगा