Maine Aur Kya Kiya Balam

Majrooh Sultanpuri, Roshan

मैंने और क्या किया
बालम यही तो कह दिया
के जो न जाने प्रीत क्या
ऐसे बेईमान से लगाया है जिया
मैंने और क्या किया

मैंने और क्या किया
सनम यहॉ तो कह दिया
आरी ओ बावरी मेरा दिल नहीं
लिया री तुमने दर्द ले लिया
के मैन और क्या किया

मै तो तेरे नैनो का
रंग देखु रंग देखु
चोरी चोरी चाहत का
ढंग देखु ढंग देखु
हो तुम ऐसे देखते हो क्या
तुम ऐसे देखते हो क्या
जैसे चोर तुम हो
वैसे मई नहीं पिया
के मैन और क्या किया

हाथ मेरे बहके तो
रुक गयी क्यों रुक गयी क्यों
बोझ तले नैनो के झुक
गयी क्यों झुक गयी क्यों
ओ हो ये एक नज़र में क्या हुआ
ये एक नज़र में क्या हुआ
बनके माँ क्यों पिघल
गया बदन तेरा
के मैन और क्या किया

ढूंढे तेरी छाया को
तन मेरा तन मेरा
मैं जो रुकू चलता है
मन मेरा मन मेरा
हो सुनो जी मोरे सजना
सुनो जी मोरे सजना
जाने तुम्हारा कब
हुआ मेरा जिया
के मैन और क्या किया
मैंने और क्या किया
बलम यही तो कह दिया
के जो न जाने प्रीत क्या
ऐसे बेईमान से लगाया है जिया

आरी ओ बावरी मेरा दिल नहीं
लिया री तुमने दर्द ले लिया
के मैन और क्या किया (के मैन और क्या किया)

Curiosità sulla canzone Maine Aur Kya Kiya Balam di Asha Bhosle

Chi ha composto la canzone “Maine Aur Kya Kiya Balam” di di Asha Bhosle?
La canzone “Maine Aur Kya Kiya Balam” di di Asha Bhosle è stata composta da Majrooh Sultanpuri, Roshan.

Canzoni più popolari di Asha Bhosle

Altri artisti di Pop rock