Main Pyar Ka Rahi Hoon

O P Nayyar, Raja Mehdi Ali Khan

मैं प्यार का राही हूँ
तेरी ज़ुल्फ़ के साए में
कुछ देर ठहर जाऊँ
तुम एक मुसाफ़िर हो
कब छोड़के चल दोगे
ये सोचके घबराऊँ
मैं प्यार का राही हूँ

तेरे बिन जी लगे ना अकेले
हो सके तो मुझे साथ ले ले
नाज़नीं तू नहीं जा सकेगी
छोड़कर ज़िन्दगी के झमेले
नाज़नीं
नाज़नीं तू नहीं जा सकेगी
छोड़कर ज़िन्दगी के झमेले

जब भी छाए घटा
याद करना ज़रा
साथ रंगों की उम्र कहानी
मैं प्यार का राही हूँ
तेरी ज़ुल्फ़ के साए में
कुछ देर ठहर जाऊँ
तुम एक मुसाफ़िर हो
कब छोड़के चल दोगे
ये सोचके घबराऊँ
मैं प्यार का राही हूँ

प्यार की बिजलियाँ मुस्कुराएं
देखिये आप पर गिर न जाएं
दिल कहे देखता ही रहूँ मैं
सामने बैठकर ये अदाएं हाए
दिल कहे
दिल कहे देखता ही रहूँ मैं
सामने बैठकर ये अदाएं
ना मैं हूँ नाज़नीं
ना मैं हूँ महजबीं
आप ही की नज़र है दीवानी
मैं प्यार का राही हूँ
तेरी ज़ुल्फ़ के साए में
कुछ देर ठहर जाऊँ
तुम एक मुसाफ़िर हो
कब छोड़के चल दोगे
ये सोचके घबराऊँ
मैं प्यार का राही हूँ

Curiosità sulla canzone Main Pyar Ka Rahi Hoon di Asha Bhosle

Chi ha composto la canzone “Main Pyar Ka Rahi Hoon” di di Asha Bhosle?
La canzone “Main Pyar Ka Rahi Hoon” di di Asha Bhosle è stata composta da O P Nayyar, Raja Mehdi Ali Khan.

Canzoni più popolari di Asha Bhosle

Altri artisti di Pop rock