Loot Gaye Hum To Rahon Men

Majrooh Sultanpuri, R D Burman

हो ओ लूट गये हम तो राहों में
लूट गये हम तो राहों में
मंज़िल खोई, दिल भी खोया
मिलके आप से
लूट गये हम तो राहों में
लूट गये हम तो राहों में
मंज़िल खोई, दिल भी खोया
मिलके आप से

हो आपकी बाहो की कसम
हम कभी झुकते ही ना थे
हो रेशमी ज़ुल्फ़ों की कसम
हम कही रुकते ही ना थे
आँधी थे हम चलना भूले
मिलके आप से
लूट गये हम तो राहों में
लूट गये हम तो राहों में
मंज़िल खोई, दिल भी खोया
मिलके आप से

हो तीर क्या पत्थर ही नही
हाथ में दिखलाने को
ऊ हो ऊ हो
किस अदा से मारा है
आप ने दीवाने को
जीना मुश्किल, मरना मुश्किल
मिलके आप से
लूट गये हम तो राहों में
लूट गये हम तो राहों में
मंज़िल खोई, दिल भी खोया
मिलके आप से

ऐ हा ऐ हा ऐ हा ऐ हा हो ओ हो

हो मैं क्या जानू तुम इतनी
मोज में आ जाओगे
पहले थामोगे उंगली
फिर गले पड़ जाओगे
तौबा तौबा मेरी तौबा
मिलके आप से
हो फस गये हम तो राहों में
फस गये हम तो राहों में
तौबा तौबा मेरी तौबा
मिलके आप से

Curiosità sulla canzone Loot Gaye Hum To Rahon Men di Asha Bhosle

Chi ha composto la canzone “Loot Gaye Hum To Rahon Men” di di Asha Bhosle?
La canzone “Loot Gaye Hum To Rahon Men” di di Asha Bhosle è stata composta da Majrooh Sultanpuri, R D Burman.

Canzoni più popolari di Asha Bhosle

Altri artisti di Pop rock