Lahra Ke Dagar Chali Jati Hai

Yogesh, R D Burman

लहरा के डगर चली जाती हैं किघर
कुछ तुमको पता हैं
कुछ तुम्हें हैं खबर
दूर कहीं पे सोने की जर्मी पे
प्यारा प्यारा हैं बहारों का नगर
लहरा के डगर चली जाती हैं किघर
कुछ तुमको पता हैं
कुछ तुम्हें हैं खबर

आ आ आ आ ये खिले खिले मनचले
सजे मौसम की कसम
रुकते नहीं कहीं मेरे कदम
लगता हैं मन को जैसे गगन को
पंख बिना मैं छू रही हूँ उड़ कर
लहरा के डगर चली जाती हैं किघर
कुछ तुमको पता हैं
कुछ तुम्हें हैं खबर

जब धीरे धीरे नदिया के तीरे दिन जो ढले
मेहंदी रचा कर शाम चलें
रुके दबे पाँव से रंगों भरे गाँव से
आई हो रंगीली कोई गोरी सजकर
लहरा के डगर चली जाती हैं किघर
कुछ तुमको पता हैं कुछ तुम्हें हैं खबर
दूर कहीं पे सोने की जर्मीं पे
प्यारा प्यारा हैं बहारों का नगर
लहरा के डगर चली जाती हैं किघर
कुछ तुमको पता हैं कुछ तुमको पता हैं

Curiosità sulla canzone Lahra Ke Dagar Chali Jati Hai di Asha Bhosle

Chi ha composto la canzone “Lahra Ke Dagar Chali Jati Hai” di di Asha Bhosle?
La canzone “Lahra Ke Dagar Chali Jati Hai” di di Asha Bhosle è stata composta da Yogesh, R D Burman.

Canzoni più popolari di Asha Bhosle

Altri artisti di Pop rock