Kyun Mujhe Itni Khushi De Di [Revival]

Azmi Kaifi, KUMAR HEMANT

क्यूँ मुझे इतनी ख़ुशी दे दी, कि घबराता है दिल
क्यूँ मुझे इतनी ख़ुशी दे दी, कि घबराता है दिल
कहीं मचल न जाऊँ, कहीं फिसल न जाऊँ
मचल न जाऊँ, फिसल न जाऊँ
क्यूँ मुझे इतनी ख़ुशी दे दी, कि घबराता है दिल

एक मैं हूँ और बहारें बेशुमार
हो न जाये आज आँचल तार-तार
एक मैं हूँ और बहारें बेशुमार
हो न जाये आज आँचल तार-तार
धक से हो जाता है मेरा जी जो इतराता है दिल
क्यूँ मुझे इतनी ख़ुशी दे दी, कि घबराता है दिल

खिल गई हूँ अपनी सूरत देखकर
लग न जाये मुझको मेरी ही नज़र
खिल गई हूँ अपनी सूरत देखकर
लग न जाये मुझको मेरी ही नज़र
ये वो रुत है जिसमें अपने पर ख़ुद आ जाता है दिल
क्यूँ मुझे इतनी ख़ुशी दे दी, कि घबराता है दिल

ज़िन्दगी बेताब है मेरे लिये
प्यार रंगीं ख़्वाब है मेरे लिये
ज़िन्दगी बेताब है मेरे लिये
प्यार रंगीं ख़्वाब है मेरे लिये
सब बहक जाते हैं जाने क्यूँ, जो बहकाता है दिल
क्यूँ मुझे इतनी ख़ुशी दे दी, कि घबराता है दिल
क्यूँ मुझे इतनी ख़ुशी दे दी, कि घबराता है दिल

Curiosità sulla canzone Kyun Mujhe Itni Khushi De Di [Revival] di Asha Bhosle

Chi ha composto la canzone “Kyun Mujhe Itni Khushi De Di [Revival]” di di Asha Bhosle?
La canzone “Kyun Mujhe Itni Khushi De Di [Revival]” di di Asha Bhosle è stata composta da Azmi Kaifi, KUMAR HEMANT.

Canzoni più popolari di Asha Bhosle

Altri artisti di Pop rock