Kuchh Na Kuchh Zaroor Hai - Ek Nai Paheli / Soundtrack Version

LAXMIKANT PYARELAL, ANAND BAKSHI

आ आ आा आ
हम दोनों में कुछ न कुछ ज़रूर है
हम दोनों में कुछ न कुछ ज़रूर है
न जाने इस कुछ का क्या नाम है
नाम भी है कुछ
इसका या बे नाम है
हम दोनों में कुछ न कुछ ज़रूर है
हम दोनों में
कुछ न कुछ ज़रूर है

मुझ को बस मालूम है ये
तुम मुझको अच्छे लगते हो
मुझ को बस मालूम है ये
तुम मुझको अच्छे लगते हो
दुनिया झूठी लगती है
बस तुम एक सच्चे लगते हो
बोलो इस में मेरा क्या कसूर है
बोलो इस में मेरा क्या कसूर है
हम दोनों में
कुछ न कुछ ज़रूर है

जाने क्या हो जाता है
जब जब तुम सामने आते हो
जाने क्या हो जाता है
जब जब तुम सामने आते हो
मैं कुछ शर्मा जाती हु
तुम भी कुछ घभ्रा जाते हो
इस का मतलब जो निकले
इस का मतलब जो निकले मंजूर है
हम दोनों में
कुछ न कुछ ज़रूर है

मेरा मन मुझ से पूछे
मैं माँ से पुछा करती हु
मेरा मन मुझ से पूछे
मैं माँ से पुछा करती हु
तुम कोई भगवान हो क्या
तुम कोई भगवान हो क्या
मैं जिसकी पूजा करती हु
मैं बोलू न मन बोले
मैं बोलू न मन बोले मज़बूर है
हम दोनों में
कुछ न कुछ ज़रूर है
न जाने इस कुछ का क्या नाम है
नाम भी है कुछ इसका या बे नाम है
हम दोनों में
कुछ न कुछ ज़रूर है
हम दोनों में
कुछ न कुछ
कुछ न कुछ
कुछ न कुछ ज़रूर है

Curiosità sulla canzone Kuchh Na Kuchh Zaroor Hai - Ek Nai Paheli / Soundtrack Version di Asha Bhosle

Chi ha composto la canzone “Kuchh Na Kuchh Zaroor Hai - Ek Nai Paheli / Soundtrack Version” di di Asha Bhosle?
La canzone “Kuchh Na Kuchh Zaroor Hai - Ek Nai Paheli / Soundtrack Version” di di Asha Bhosle è stata composta da LAXMIKANT PYARELAL, ANAND BAKSHI.

Canzoni più popolari di Asha Bhosle

Altri artisti di Pop rock