Kuch Door Hamare Saath

Ibrahim Ashq

कुछ दूर हमारे साथ चलो
कुछ दूर हमारे साथ चलो हम दिल की कहानी कह देंगे
समझे न जिसे तुम आँखों से वो बात ज़बानी कह देंगे

कुछ दूर हमारे साथ चलो हम दिल की कहानी कह देंगे
समझे न जिसे तुम आँखों से वो बात ज़बानी कह देंगे

कुछ दूर हमारे साथ चलो (कुछ दूर हमारे साथ चलो)

फूलों की तरह जब होंठों पर इक शोख़ तबस्सुम बिखरेगा
फूलों की तरह जब होंठों पर इक शोख़ तबस्सुम बिखरेगा
धीरे से तुम्हारे कानों में
धीरे से तुम्हारे कानों में इक बात पुरानी कह देंगे

समझे न जिसे तुम आँखों से वो बात ज़बानी कह देंगे

कुछ दूर हमारे साथ चलो (कुछ दूर हमारे साथ चलो)

इज़हार-ए-वफ़ा तुम क्या समझो इक़रार-ए-वफ़ा तुम क्या जानो
इज़हार-ए-वफ़ा तुम क्या समझो इक़रार-ए-वफ़ा तुम क्या जानो
इज़हार-ए-वफ़ा तुम क्या समझो इक़रार-ए-वफ़ा तुम क्या जानो
हम ज़िक्र करेंगे ग़ैरों का
हम ज़िक्र करेंगे ग़ैरों का और अपनी कहानी कह देंगे

समझे न जिसे तुम आँखों से वो बात ज़बानी कह देंगे

कुछ दूर हमारे साथ चलो (कुछ दूर हमारे साथ चलो)

मौसम तो बड़ा ही ज़ालिम है तूफ़ान उठाता रहता है
मौसम तो बड़ा ही ज़ालिम है तूफ़ान उठाता रहता है
कुछ लोग मगर इस हलचल को
कुछ लोग मगर इस हलचल को

बदमस्त जवानी कह देंगे
समझे न जिसे तुम आँखों से वो बात ज़बानी कह देंगे

कुछ दूर हमारे साथ चलो (कुछ दूर हमारे साथ चलो)

Curiosità sulla canzone Kuch Door Hamare Saath di Asha Bhosle

Quando è stata rilasciata la canzone “Kuch Door Hamare Saath” di Asha Bhosle?
La canzone Kuch Door Hamare Saath è stata rilasciata nel 1985, nell’album “Aabshaar-E-Ghazal”.
Chi ha composto la canzone “Kuch Door Hamare Saath” di di Asha Bhosle?
La canzone “Kuch Door Hamare Saath” di di Asha Bhosle è stata composta da Ibrahim Ashq.

Canzoni più popolari di Asha Bhosle

Altri artisti di Pop rock