Khullam Khulla Pyar Karenge [Lofi]

Gulshan Bawra, R D Burman

अरे देख रहे हैं
तो देखने दो
जल भी रहे हैं
अरे तो जलने दो
खुली सड़क है बाबा
तो क्या हुआ भई
हाँ
तो हो जाए
हो जाए

खुल्लम-खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों
खुल्लम-खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों
इस दुनिया से नहीं डरेंगे हम दोनों

हाँ प्यार हम करते हैं चोरी नहीं
मिल गए दिल ज़ोरा-ज़ोरी नहीं
हम वो करेंगे दिल जो कहे
हमको ज़माने से क्या

हु हु हु
खुल्लम-खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों
इस दुनिया से नहीं डरेंगे हम दोनों

हाँ प्यार हम करते हैं चोरी नहीं
मिल गए दिल ज़ोरा-ज़ोरी नहीं
हम वो करेंगे दिल जो कहे
हमको ज़माने से क्या

खुल्लम-खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों
इस दुनिया से नहीं डरेंगे हम दोनों

ए, देख वो, इश्क़ छुप-छुप के फ़रमा रहे हैं
है, क्या मज़ा, दिल ही दिल में तो घबरा रहे हैं
ए, देख वो, इश्क़ छुप-छुप के फ़रमा रहे हैं
है, क्या मज़ा, दिल ही दिल में तो घबरा रहे हैं

लगता है दोनों पड़ोसी हैं वो
रिश्ता ही ऐसा है जाने भी दो
हम वो करेंगे दिल जो कहे
हमको ज़माने से क्या (हमको ज़माने से क्या )

खुल्लम-खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों(खुल्लम-खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों)
इस दुनिया से नहीं डरेंगे हम दोनों (इस दुनिया से नहीं डरेंगे हम दोनों)

ए, सुन ज़रा, ये भी जोड़ी है कैसी निराली
है, साथ क्या, पीछे लाला चले आगे लाली
ए, सुन ज़रा, ये भी जोड़ी है कैसी निराली
है, साथ क्या, पीछे लाला चले आगे लाली
दोनों में शायद बनती न हो
अपनी तरह इनमें छनती न हो
हम वो करेंगे दिल जो कहे
हमको ज़माने से क्या (अरे धत )

खुल्लम-खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों (खुल्लम-खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों)
इस दुनिया से नहीं डरेंगे हम दोनों (इस दुनिया से नहीं डरेंगे हम दोनों)

Curiosità sulla canzone Khullam Khulla Pyar Karenge [Lofi] di Asha Bhosle

Chi ha composto la canzone “Khullam Khulla Pyar Karenge [Lofi]” di di Asha Bhosle?
La canzone “Khullam Khulla Pyar Karenge [Lofi]” di di Asha Bhosle è stata composta da Gulshan Bawra, R D Burman.

Canzoni più popolari di Asha Bhosle

Altri artisti di Pop rock