Khata Maaf Karna Hamari Khudaya

Farooq Qaiser

आ आ आ आ आ आ आ आ
ख़ता माफ़ करना
ख़ता माफ़ करना हमारी ख़ुदाया
ख़ता माफ़ करना
ख़ता माफ़ करना हमारी ख़ुदाया
ना आया हमें ना आया हमें प्यार करना ना आया
ना आया हमें प्यार करना ना आया ख़ाता माफ़ करना

दर्द है दिल मे मेरे आज भी हल्का हल्का
सब्र का जाम नज़र आता है छलका छलका
प्यार समझू या इसे तेरी अदाए समझू
आज तूने निभाया नही वादा कल का
जवानी के दिन और मोहब्बत की रातें
जवानी के दिन और मोहब्बत की रातें
खुदा की कसम सब जलाने की बाते
खुदा की कसम सब जलाने की बाते
जमाने को हमनें जमाने को हमनें बहुत आजमाया
जमाने को हमनें बहुत आजमाया ख़ाता माफ़ करना
खाक हो जाएगे हम प्यार मे जलते जलते
दूर मंज़िल से निकल जाएगे चलते चलते
दिल भी काबू मे नही आँख भी पत्थर निकली
बात पहुँची है कहा देखिए चलते चलते
मोहब्बत मे दीवाना बन के भी देखा
मोहब्बत मे दीवाना बन के भी देखा
जमाने से बेगाना बन के भी देखा
जमाने से बेगाना बन के भी देखा
ना वो काम आया ना ये काम आया
ना वो काम आया ना ये काम आया
ख़ता माफ़ करना हमारी ख़ुदाया
ना आया हमें ना आया हमें प्यार करना ना आया
ना आया हमें प्यार करना ना आया ख़ाता माफ़ करना

Curiosità sulla canzone Khata Maaf Karna Hamari Khudaya di Asha Bhosle

Chi ha composto la canzone “Khata Maaf Karna Hamari Khudaya” di di Asha Bhosle?
La canzone “Khata Maaf Karna Hamari Khudaya” di di Asha Bhosle è stata composta da Farooq Qaiser.

Canzoni più popolari di Asha Bhosle

Altri artisti di Pop rock