Karu Gori Poojan Main To Tan Man Se
करूँ गौरी पूजन मैं तो तन मन से
मेरे भाग सुहाग की लाज रहे
संसार सरज सुरताज रहे
करूँ गौरी पूजन मैं तो तन मन से
मेरे भाग सुहाग की लाज रहे
संसार सरज सुरताज रहे
मेरी चुनरी में मेरी चुनरी में चंदा चमकता रहे
मेरी चुनरी में चंदा चमकता रहे
मेरी बिंदिया में सूरज दमकता रहे
मेरी बिंदिया में सूरज दमकता रहे
मेरे साजन का त्रिभुवन में राज रहे
करूँ गौरी पूजन मैं तो तन मन से
मेरे भाग सुहाग की लाज रहे
संसार सरज सुरताज रहे
मेरे नैहर की फुलवार फूले फले
मेरे नैहर की फुलवार फूले फले
ससुराल में दीप अखंड जले
ससुराल में दीप अखंड जले
अंबे इतना वरदान मिले
जुग जुग मारे नाथ का साथ रहे
करूँ गौरी पूजन मैं तो तन मन से
मेरे भाग सुहाग की लाज रहे
संसार सरज सुरताज रहे
करूँ गौरी पूजन मैं तो तन मन से
मेरे भाग सुहाग की लाज रहे
संसार सरज सुरताज रहे