Kamar Meri Lattu [Soundtrack]
ओ बनारसी बाबू कमर हैं मेरी लट्टू
कमर मेरी लट्टू
कमर मेरी लट्टू घूमाई दू जो राजा
घूमाई दू जो राजा, घूमाई दू जो राजा
तो दुनिया को पानी पिलाई दू ओ राजा
तो दुनिया को पानी पिलाई दू ओ राजा
कमर मेरी लट्टू
ये जो बैठे हुए हैं
ये जो बैठे हुए हैं
आँखों आँखों में छा जानेवाले
बनारस के बाबू दिल्ली वाले लाले
जरा मुंह को वो धो के आये
हो जरा मुंह को वो धो के आये
ये जवानी की बोली लगाने वाले
खून अपना हवस में जलाने वाले
भूल जाये
भूल जाये किस pocket
मैं आँखों की कैची चलायी दू ओ राजा
तो दुनिया को पानी पिलाई दू ओ राजा
तो दुनिया को पानी पिलाई दू ओ राजा
कमर मेरी लट्टू
अच्छे अच्छों से पड़ा हैं मेरा पाला
रे अच्छे अच्छों से पड़ा हैं मेरा पाला
दिल वालो का निकाला हैं दिवाला
एक दिन मैं बैठी धी अटरिया भरी दुपहरिया जुल्फों को बिखराए
हो तपता सूरज पड़ गया काला ठंडी हो गई धूप की ज्वाला
घोर अँधेरे छाये सारे गाव में शोर मचा, हो सारे गाव में शोर मचा
हाय हाय हाय गजब हो गया
मैने जुल्फों पे डाल दी चुनरिया
मैने जुल्फों पे डाल दी चुनरिया
रात ढल गयी हो गयी दुपहरिया
लुट जाओगे हो लुट जाओगे मिट जाओगे
ये जादू मैं फिर से दिखाय दू जो राजा
तो दुनिया को पानी पिलाई दू ओ राजा
तो दुनिया को पानी पिलाई दू ओ राजा
कमर मेरी लट्टू
कमर मेरी लट्टू घूमाई दू जो राजा
घूमाई दू जो राजा, घूमाई दू जो राजा
तो दुनिया को पानी पिलाई दू ओ राजा
तो दुनिया को पानी पिलाई दू ओ राजा
कमर मेरी लट्टू