Kabul Se Aaya Hai

ANANDSHI BAKSHI, R D Burman

ओ ओ ओ काबुल से आया हैं मेरा दिलदार
दिलबर यार दिलबर यार दिलबर यार
काबुल से आया हैं मेरा दिलदार
हो काबुल से आया हैं मेरा दिलदार
कितने दिनों के बाद करुँगी
आज मैं उससे प्यार यार

दिलबर यार दिलबर यार दिलबर यार

हो काबुल से आया है मेरा दिलदार
कितने दिनों के बाद करुँगी
आज मैं उससे प्यार यार

दिलबर यार दिलबर यार दिलबर यार

हो काबुल से आया हैं मेरा दिलदार
हो काबुल से आया हैं मेरा दिलदार

अरे आज सवेरे मेरी छत पे
काला कौवा बोला था
आज सवेरे मेरी छत पे
काला कौवा बोला था
आएगा मेहमान कोई धक् से
दिल मेरा डोला था
काजल डाला झांझर बाँधी
हो गयी मैं तैयार यार

दिलबर यार दिलबर यार दिलबर यार

हो काबुल से आया हैं मेरा दिलदार
हो काबुल से आया हैं मेरा दिलदार

हाय दरवाज़े पे दस्तक देके
उसने मेरा नाम लिया
दरवाज़े पे दस्तक देके
उसने मेरा नाम लिया
मै ने झाँका खिड़की से तो
उसने बाज़ू थाम लिया
करना चाहा तो भी
कर ना पायी मैं इंकार यार

दिलबर यार दिलबर यार दिलबर यार

हो काबुल से आया हैं मेरा दिलदार
हो काबुल से आया हैं मेरा दिलदार

ऐ बुलबुल आया बटुआ लया बटुए
में थे पैसे भी
हे बुलबुल आया बटुआ लया बटुए
में थे पैसे भी
पैसे मुझको क्या करने थे
मैं तो खुश थी वैसे भी
अरे मर गयी करते करते
मैं ज़ालिम का इंतज़ार यार

दिलबर यार दिलबर यार दिलबर यार

हो काबुल से आया हैं मेरा दिलदार
कितने दिनों के बाद करुँगी
आज मैं उस से प्यार यार

दिलबर यार दिलबर यार दिलबर यार

हो काबुल से आया हैं मेरा दिलदार
हो काबुल से आया हैं मेरा दिलदार

Curiosità sulla canzone Kabul Se Aaya Hai di Asha Bhosle

Chi ha composto la canzone “Kabul Se Aaya Hai” di di Asha Bhosle?
La canzone “Kabul Se Aaya Hai” di di Asha Bhosle è stata composta da ANANDSHI BAKSHI, R D Burman.

Canzoni più popolari di Asha Bhosle

Altri artisti di Pop rock