Kabhi Kaha Na Kisi Se

Qamar Jalavi, Nazar Hussain

कभी कहा न किसी से तेरे फ़साने को
न जाने कैसे ख़बर हो गई ज़माने को
कभी कहा न किसी से तेरे फ़साने को
न जाने कैसे ख़बर हो गई ज़माने को
कभी कहा न किसी से

दुआ बहार की मांगी तो इतने फूल खिले

दुआ बहार की मांगी तो इतने फूल खिले
कहीं जगह न मिली मेरे आशियाने को
न जाने कैसे ख़बर हो गई ज़माने को
कभी कहा न किसी से

अब आगे इस में तुमहारा भी नाम आए गा

अब आगे इस में तुमहारा भी नाम आए गा
जो हुकम हो तो यहीं छोड़ दूं फ़साने को
न जाने कैसे ख़बर हो गई ज़माने को
कभी कहा न किसी से

कमर ज़रा भी नहीं तुम को ख़ौफ़-ए-रुसवाई

कमर ज़रा भी नहीं तुम को ख़ौफ़-ए-रुसवाई
चले हो चांदनी शब में उन्हें बुलाने को
न जाने कैसे ख़बर हो गई ज़माने को
कभी कहा न किसी से तेरे फ़साने को
न जाने कैसे ख़बर हो गई ज़माने को
कभी कहा न किसी से

Curiosità sulla canzone Kabhi Kaha Na Kisi Se di Asha Bhosle

Quando è stata rilasciata la canzone “Kabhi Kaha Na Kisi Se” di Asha Bhosle?
La canzone Kabhi Kaha Na Kisi Se è stata rilasciata nel 1980, nell’album “Kashish”.
Chi ha composto la canzone “Kabhi Kaha Na Kisi Se” di di Asha Bhosle?
La canzone “Kabhi Kaha Na Kisi Se” di di Asha Bhosle è stata composta da Qamar Jalavi, Nazar Hussain.

Canzoni più popolari di Asha Bhosle

Altri artisti di Pop rock