Kabhi Hansi Aur Kabhi Rahm

Gulshan Bawra

ए हा हा हा हा हा

कभी हँसी और कभी रहम आता है तेरे हाल पे
कभी हँसी और कभी रहम आता है तेरे हाल पे
Made in USA का label लगा है देसी माल पे
Made in USA का label लगा है देसी माल पे

असली पे नकली का परदा क्या डाला है साले
झुटि चमक में और कोई होंगे फस जानेवाले
असली पे नकली का परदा क्या डाला है साले
झुटि चमक में और कोई होंगे फस जानेवाले
रंग यह तू दिखाना किसी और को
मैं तो प्यार से एक तमाचा दूँगी तेरे गाल पे
कभी हँसी और कभी रहम आता है तेरे हाल पे
Made in USA का label लगा है देसी माल पे

देश है अब आज़ाद हमारा मिली हमें आज़ादी
अब हम अपनी मर्ज़ी से ही करेंगे अपनी शादी
देश है अब आज़ाद हमारा मिली हमें आज़ादी
अब हम अपनी मर्ज़ी से ही करेंगे अपनी शादी
नारिया अब किसी बात में कम नही
हो हो ऐसे नाचवाएँगी मर्दो को तबले की ताल पे
कभी हँसी और कभी रहम आता है तेरे हाल पे
कभी हँसी और कभी रहम आता है तेरे हाल पे
Made in USA का label लगा है देसी माल पे हा हा हा हा

Curiosità sulla canzone Kabhi Hansi Aur Kabhi Rahm di Asha Bhosle

Chi ha composto la canzone “Kabhi Hansi Aur Kabhi Rahm” di di Asha Bhosle?
La canzone “Kabhi Hansi Aur Kabhi Rahm” di di Asha Bhosle è stata composta da Gulshan Bawra.

Canzoni più popolari di Asha Bhosle

Altri artisti di Pop rock