Jo Kehne Se Tum Sharmati Ho

N Dutta, Sahir Ludhianvi

जो कहने से तुम शरमाती हो
वो बात कहो तो मैं कह दू
जो कहने से तुम सरमाती हो
जो सोच के तुम रह जाते हो
वो बात कहो तो मैं कह दू
जो सोच के तुम रह जाते हो

जो बात जुबां पर आ न सके
वो बात नजर कह देती है
जो बात जुबां पर आ न सके
वो बात नजर कह देती है
जो राज़ उधर का होता है
जो राज़ उधर का होता है
वो राज़ कह देती है
जिस बात को राज बनाती हो
वो कह दो तो मैं कहु
जो कहने से तुम शरमाती हो

कुछ दिन से किसी के सपनो में
तुम चुपके चुपके आते हो
कुछ दिन से किसी के सपनो में
तुम चुपके चुपके आते हो
आखो में हाथ पकड़ते हो
आखो में हाथ पकड़ते हो
नैनो से नैन मिलते हो
कुछ कहते हुए रुक जाते हो
वो बात कहो तो मैं कह दू
जो सोच के तुम रह जाते हो
वो बात कहो तो मैं कह दू
जो सोच के तुम रह जाते हो

Curiosità sulla canzone Jo Kehne Se Tum Sharmati Ho di Asha Bhosle

Chi ha composto la canzone “Jo Kehne Se Tum Sharmati Ho” di di Asha Bhosle?
La canzone “Jo Kehne Se Tum Sharmati Ho” di di Asha Bhosle è stata composta da N Dutta, Sahir Ludhianvi.

Canzoni più popolari di Asha Bhosle

Altri artisti di Pop rock