Jai Jai Pati Parmeshwar
एक पलड़े में पति बिराजे
एक पलड़े में पति बिराजे
दूजे में गिरधारी
आंख खोलके देखो बहनों
किसका पलडा भारी
किसका पलडा भारी
जय जय पति परमेश्वर
जय जय पति परमेश्वर
पति के जैसा सब देवों में
देव नहीं कोई दूजा
ओ ओ देव नहीं कोई दूजा
पति चरणों को छोड़ चली तुम
करने किसकी पूजा ओ ओ
करने किसकी पूजा
पति का घर ही पति का मंदिर
सुनो सुहागन नारी
आंख खोलके देखो बहनों
किसका पलडा भारी
किसका पलडा भारी
जय जय पति परमेश्वर
जय जय पति परमेश्वर
सात वारों के सातों व्रत भी
काम नहीं कुछ आतें
ओ ओ काम नहीं कुछ आतें
एक पति के व्रत से दोनों
भवसागर तर जातें
ओ ओ भवसागर तर जातें
पतिव्रता के आगे सदाएं
यम ने बाजी हारी
आंख खोलके देखो बहनों
किसका पलडा भारी
किसका पलडा भारी
जय जय पति परमेश्वर
जय जय पति परमेश्वर
जय जय पति परमेश्वर
जय जय पति परमेश्वर