Jagi Huyi Fizayen [Jhankar Beats]

JAVED AKHTAR, NUSRAT FATEH ALI KHAN

आ आ आ आ ओ ओ ओ ओ

जागी हुई फ़िज़ायें हैं
तेरे लिए मेरे लिए
गाती हुई हवायें हैं
तेरे लिए मेरे लिए
फूलों में ताज़गी सी है
राहों में रोशनी सी है
दिन में भी चाँदनी सी है
मेरे सनम
तेरे लिए मेरे लिए

जागी हुई फ़िज़ायें हैं
तेरे लिए मेरे लिए
गाती हुई हवायें हैं
तेरे लिए मेरे लिए
फूलों में ताज़गी सी है
राहों में रोशनी सी है
दिन में भी चाँदनी सी है
मेरे सनम
तेरे लिए मेरे लिए

जागी हुई फ़िज़ायें हैं
तेरे लिए मेरे लिए
गाती हुई हवायें हैं तेरे लिए

रु तू तू रु तू रु तू तू रु तू रु तू तू रु तू

आ आ आ आ आ आ

लाई है कैसी खुशी
तेरे मेरे पहले पहले
प्यार में खोई खोई ज़िंदगी

लाई है कैसी खुशी
तेरे मेरे पहले पहले
प्यार में खोई खोई ज़िंदगी
कब ऐसा था समा कब थी ये दिलकशी

कलियों की चुनरी ढलकी है
लहरों से मस्ती छलकी है
सपनों की दुनिया झलकी है
मेरे सनम
तेरे लिए मेरे लिए

जागी हुई फ़िज़ायें हैं
तेरे लिए मेरे लिए
गाती हुई हवायें हैं तेरे लिए

आ आ आ आ आ आ

आ आ आ आ ओ ओ ओ ओ (आ आ आ)

सुनती हैं ये वादियाँ
धीरे धीरे हौले हौले
कहते हैं दो दिल दास्तान

सुनती हैं ये वादियाँ
धीरे धीरे हौले हौले
कहते हैं दो दिल दास्तान
है जैसे थम गया
मौसम का कारवाँ

भंवरे जो गुनगुनाते हैं
झोंके जो सनसनाते है
कुच्छ तार झंझनाते हैं
मेरे सनम
तेरे लिए मेरे लिए

जागी हुई फ़िज़ायें हैं
तेरे लिए मेरे लिए
गाती हुई हवायें हैं
तेरे लिए मेरे लिए
फूलों में ताज़गी सी है
राहों में रोशनी सी है
दिन में भी चाँदनी सी है
मेरे सनम

तेरे लिए मेरे लिए
जागी हुई फ़िज़ायें हैं
तेरे लिए मेरे लिए

गाती हुई हवायें हैं
तेरे लिए

आ आ आ आ ओ ओ ओ ओ (आ आ आ)

Curiosità sulla canzone Jagi Huyi Fizayen [Jhankar Beats] di Asha Bhosle

Chi ha composto la canzone “Jagi Huyi Fizayen [Jhankar Beats]” di di Asha Bhosle?
La canzone “Jagi Huyi Fizayen [Jhankar Beats]” di di Asha Bhosle è stata composta da JAVED AKHTAR, NUSRAT FATEH ALI KHAN.

Canzoni più popolari di Asha Bhosle

Altri artisti di Pop rock