Jab Tumne Mohabbat Chhin Li
जब तुमने मोहब्बत छीन ली
क्या मिलेगा मुझे बहारों से
क्या मिलेगा मुझे बहारों से
जब तुमने मोहब्बत छीन ली
अब नहीं बजेगा गीत ख़ुशी का
टूटे दिल के तारों से
अब नहीं बजेगा गीत ख़ुशी का
टूटे दिल के तारों से
जब तुमने मोहब्बत छीन ली
याद आके रुला जायेगी मुझे
वो सपनों की रंगीन शाम
याद आके रुला जायेगी मुझे
वो सपनों की रंगीन शाम
जब उड़ जायेगी नींद आँखों से
झांकेगा कौन सितारों से
झांकेगा कौन सितारों से
जब तुमने मोहब्बत छीन ली
दिल ने ये कहा एक बार फिर
दी अपनी वफाओं की सदा
दिल ने ये कहा एक बार फिर
दी अपनी वफाओं की सदा
लौट आयी मगर आवाज़ मेरी
टकराके इन दीवारों से
टकराके इन दीवारों से
जब तुमने मोहब्बत छीन ली