Jab Do Dil Hon Bechain

Aziz Kashmiri, O P Nayyar

जब दो दिल हो बेचैन (जब दो दिल हो बेचैन)
नतीजा प्यार निकलता है (नतीजा प्यार निकलता है)
जब मिले नैन से नैन (जब मिले नैन से नैन)
नतीजा प्यार निकलता है (नतीजा प्यार निकलता है)
जब दो दिल हो बेचैन (जब दो दिल हो बेचैन)
नतीजा प्यार निकलता है (नतीजा प्यार निकलता है)
जब मिले नैन से नैन (जब मिले नैन से नैन)
नतीजा प्यार निकलता है (नतीजा प्यार निकलता है)

चमन की मीर अब्दुल्ला प्यार कर खुल्लम खुल्ला
चमन की मीर अब्दुल्ला प्यार कर खुल्लम खुल्ला

डर की कोई बात नहीं है (डर की कोई बात नहीं है)
हम जवाँ तू भी हसीं है हो हो (हम जवाँ तू भी हसीं है हो हो)
जब कटे जाग के रैन (जब कटे जाग के रैन)
नतीजा प्यार निकलता है (नतीजा प्यार निकलता है)
जब मिले नैन से नैन (जब मिले नैन से नैन)
नतीजा प्यार निकलता है (नतीजा प्यार निकलता है)
जब दो दिल हो बेचैन (जब दो दिल हो बेचैन)
नतीजा प्यार निकलता है (नतीजा प्यार निकलता है)
जब मिले नैन से नैन (जब मिले नैन से नैन)
नतीजा प्यार निकलता है (नतीजा प्यार निकलता है)

देख के चाँद सी सूरत इश्क़ का किया मुहूर्त
देख के चाँद सी सूरत इश्क़ का किया मुहूर्त

ये ही तो पिया मौज के दिन है (ये ही तो पिया मौज के दिन है)
सामने तेरे दो कमसिन है हो हो (सामने तेरे दो कमसिन है हो हो)

ये कह गए इंदरसेन
नतीजा प्यार निकलता है (प्यार निकलता है)
जब मिले नैन से नैन (जब मिले नैन से नैन)
नतीजा प्यार निकलता है (नतीजा प्यार निकलता है)
जब दो दिल हो बेचैन (जब दो दिल हो बेचैन)
नतीजा प्यार निकलता है (नतीजा प्यार निकलता है)
जब मिले नैन से नैन (जब मिले नैन से नैन)
नतीजा प्यार निकलता है (नतीजा प्यार निकलता है)

किया है नेक इरादा प्यार कर आधा आधा
किया है नेक इरादा प्यार कर आधा आधा

बिछेंगे हम बन के हलीचे (बिछेंगे हम बन के हलीचे)
करेंगे तेरे ऊपर नीचे हो हो (करेंगे तेरे ऊपर नीचे हो हो)
जब लुटे किसी का चैन (जब लुटे किसी का चैन)
नतीजा प्यार निकलता है (नतीजा प्यार निकलता है)
जब मिले नैन से नैन (जब मिले नैन से नैन)
नतीजा प्यार निकलता है (नतीजा प्यार निकलता है)
जब दो दिल हो बेचैन (जब दो दिल हो बेचैन)
नतीजा प्यार निकलता है (नतीजा प्यार निकलता है)
जब मिले नैन से नैन (जब मिले नैन से नैन)
नतीजा प्यार निकलता है (नतीजा प्यार निकलता है)

Curiosità sulla canzone Jab Do Dil Hon Bechain di Asha Bhosle

Chi ha composto la canzone “Jab Do Dil Hon Bechain” di di Asha Bhosle?
La canzone “Jab Do Dil Hon Bechain” di di Asha Bhosle è stata composta da Aziz Kashmiri, O P Nayyar.

Canzoni più popolari di Asha Bhosle

Altri artisti di Pop rock