Hum Laakh Chupaye

Rani Malik

हम लाख छुपाए प्यार मगर
हम लाख छुपाए प्यार मगर
दुनिया को पता चल जाएगा

लेकिन चुप चुप के मिलने से
लेकिन छुप छुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा
लेकिन छुप छुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा

हम लाख छुपाए प्यार मगर
दुनिया को पता चल जाएगा

लेकिन छुप छुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा
लेकिन छुप छुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा

हम लाख छुपाए प्यार मगर

तुम कितने भोले भले हो
हर बात को खेल समझते हो
में जब दुनिया की कहती हूँ
तुम अपने दिल की कहते हो

यह प्यार हमारा रब जाने
यह प्यार हमारा रब जाने

जाने क्या रंग लाएगा

लेकिन छुप छुप के मिलने से
लेकिन छुप छुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा
लेकिन छुप छुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा

हम लाख छुपाए पायर मगर

यह मास्त हवा महकी यह फ़िज़ा
आँखों में नशा सा चाहता है
एक रंग खुशी का आता है
एक रंग खुशी का जाता है

यह मीठा मीठा दर्द मुझसे
यह मीठा मीठा दर्द मुझसे
दिन रात यूही तडपाएगा

लेकिन छुप छुप के मिलने से
लेकिन छुप छुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा
लेकिन चुप चुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा

हम लाख छुपाए पायर मगर

तुम इन बाहों के घेरे में
आँखे बंद कर के सो जाओ

कल क्या होगा भोल के तुम
मीठे सपनो में खो जाओ

में रखवाला इस तनमन का
में रखवाला इस तनमन का
जो होगा देखा जाएगा

लेकिन छुप छुप के मिलने से
लेकिन छुप छुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा
लेकिन छुप छुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा

हम लाख छुपाए प्यार मगर
दुनिया को पता चल जाएगा

लेकिन छुप छुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा
लेकिन छुप छुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा

Curiosità sulla canzone Hum Laakh Chupaye di Asha Bhosle

Chi ha composto la canzone “Hum Laakh Chupaye” di di Asha Bhosle?
La canzone “Hum Laakh Chupaye” di di Asha Bhosle è stata composta da Rani Malik.

Canzoni più popolari di Asha Bhosle

Altri artisti di Pop rock