Hum Bulate Hi Rahe

Madan Mohan, Rajinder Krishnan

हम बुलाते ही रहे
तुम जलाते ही रहे
ओ सनम ये कहाँ की
मोहब्बत है

यूँ सताया ना करो
दिल जलाया ना करो
हमने कह तो दिया के
मोहब्बत है

हम बुलाते ही रहे
तुम जलाते ही रहे
ओ सनम ये कहाँ की
मोहब्बत है
हम बुलाते ही रहे
तुम जलाते ही रहे

सीखी हैं कहाँ से
ये शिक़ायतें
अच्छी नहीं देखो
ऐसी आदतें
सीखी हैं कहाँ से
ये शिक़ायतें
अच्छी नहीं देखो
ऐसी आदतें

मुस्कुराते भी नहीं
पास आते भी नहीं
हमें कैसे यक़ीन
आए उलफत है

यूँ सताया ना करो
दिल जलाया ना करो
हमने कह तो दिया के
मोहब्बत है

हम बुलाते ही रहे
तुम जलाते ही रहे
ओ सनम ये कहाँ की
मोहब्बत है
हम बुलाते ही रहे
तुम जलाते ही रहे

हम तुम्हें अपना बना चुके
दिल की ये दुनिया लूटा चुके
हम तुम्हें अपना बना चुके
दिल की ये दुनिया लूटा चुके

हम तुम्हारे हैं सनम
ले लो कोई भी क़सम
हमने कब ये कहा
तुमसे नफ़रत है

हम बुलाते ही रहे
तुम जलाते ही रहे
ओ सनम ये कहाँ की
मोहब्बत है

यूँ सताया ना करो
दिल जलाया ना करो
हमने कह तो दिया के
मोहब्बत है

हम बुलाते ही रहे
तुम जलाते ही रहे

Curiosità sulla canzone Hum Bulate Hi Rahe di Asha Bhosle

Chi ha composto la canzone “Hum Bulate Hi Rahe” di di Asha Bhosle?
La canzone “Hum Bulate Hi Rahe” di di Asha Bhosle è stata composta da Madan Mohan, Rajinder Krishnan.

Canzoni più popolari di Asha Bhosle

Altri artisti di Pop rock