Hoton Pe Tera Naam
तुम्हारी राह में
आँखें बिच्छाए बैठे थे
तुम्हारी राह में
आँखें बिच्छाए बैठे थे
कसम खुदा की
खुदा को भुलाए बैठह थे
होठों पे तेरा नाम
आँखों में तेरा प्यार
सीने में तेरी याद
रहेगी सुबह ओ शाम
ओ मेरे सजना
ना भूलेगा ये दिल
दिया है तूने जो
वाफफा का पघाआँ
होठों पे तेरा नाम
आँखों में तेरा प्यार
सीने में तेरी याद
रहेगी सुबह ओ शाम
ओ मेरे सजना
ना भूलेगा ये दिल
दिया है तूने जो
वाफफा का पघाम
होठों पे तेरा नाम
आज मेरा
जान-ए बहार आ गया है
आज मेरा आ
जान-ए- बहार आ गया है
बेक़ारारियों को ओ
क़रार आ गया है
मेरी दुनिया में
प्यार आ गया है
मेरी बरसों की
जूस्तजू हुई है तमाम
होठों पे तेरा नाम
आँखों में तेरा प्यार
सीने में तेरी याद
रहेगी सुबह ओ शाम
ओ मेरे सजना
ना भूलेगा ये दिल
दिया है तूने जो
वाफफा का पघाम
होठों पे तेरा नाम
आज अपनी नज़र से मैं
शर्मा आ रही हूँ
आज अपनी नज़र से मैं
शर्मा एयेए रही हूँ
अपने ही साए से क्यूँ
आँखें च्छुरा रही हूँ
जाने हुआ क्या ये मुझे
घबरा रही हूँ
अब तो सामने पड़ा है
मेरे प्यार भरा जाम
होठों पे तेरा नाम
आँखों में तेरा प्यार
सीने में तेरी याद
रहेगी सुबह ओ शाम
ओ मेरे सजना
ना भूलेगा ये दिल
दिया है तूने जो
वाफफा का पघाम
होठों पे तेरा नाम
आँखों में तेरा प्यार
सीने में तेरी याद
रहेगी सुबह ओ शाम
ओ मेरे सजना
ना भूलेगा ये दिल
दिया है तूने जो
वाफफा का पघाम
होठों पे तेरा नाम