Har Dil Akela

AD BOYZ, DEVSHI, SHAMMI

हर दिल अकेला है यहा पे
हर दिल अकेला है यहा पे
चाहे दुनिया का मेला है हा
चाहे दुनिया का मेला है
सब कहने को अपने है
सब कहने को अपने है
फिर भी दिल सुना है सुना सुना रे
फिर भी दिल सुना है
हर दिल अकेला है यहा पे यहा पे

इंद्रधनुष का बना के guitar
सतरंगी गीतो का छेड़ू मैं तार
उचे निचे सुर सजाए ज़िंदगी झंकार लाए
ढोल किस्मत सा नचाए
अश्क दिल सारंगी गाए
मदमस्तिया है सब जवा
हस्सी की कश्तियाँ है यहा
फिर भी दिल सुना है सुना
फिर भी दिल सुना है
हर दिल अकेला है यहा पे

ओ ओ ओ ओ ओ

जीतने की होड़ है लंबी दौड़ है
हा ये शोकी सड़क है शौहरत के मोड़ है
पैसा खुदा है हर कोई फिदा है
जेब खाली तो अलविदा है
इश्क़ जोगन की दिलरुबा है
डूबा जो इसमे, आशिक़ तभा है
मिलन मैं खोने का नशा
फलक को छोड़ने का मज़ा
फिर भी दिल सुना है सुना है रे
फिर भी दिल सुना है
ओ हर दिल अकेला है यहा पे
चाहे दुनिया का मेला है मेला है रे
चाहे दुनिया का मेला है
सब कहने को अपने है
सब कहने को अपने है
फिर भी दिल सुना है सुना सुना सुना रे
फिर भी दिल सुना है

Curiosità sulla canzone Har Dil Akela di Asha Bhosle

Chi ha composto la canzone “Har Dil Akela” di di Asha Bhosle?
La canzone “Har Dil Akela” di di Asha Bhosle è stata composta da AD BOYZ, DEVSHI, SHAMMI.

Canzoni più popolari di Asha Bhosle

Altri artisti di Pop rock