Ghunghat Se Kyon Naina Jhanke
घूघाट से क्यू नैना झाँके
जानने वाले जान गये
जनम जनम के जीवन साथी
हम तुमको पहचान गये
घूघाट से क्यू नैना झाँके
रात मिलन की दिल से मिला दिल
फिर ये लाज का पहरा क्यू
फिर ये लाज का पहरा क्यू
घूघाट के बादल के पिच्चे
च्छूपा ये चाँद सुनहरा क्यू
च्छूपा ये चाँद सुनहरा क्यू
पिच्छले जानम मे हम बदल थे
तुम थे चंदा मान गये
जानम जानम के जीवन साथी
हम तुमको पहचान गये
घूघाट से क्यू नैना झाँके
अब तो ना मिल मिल कर बिचदोगे
कालिया ये इकरार करो
कालिया ये इकरार करो
जीते जी वो क्यू बिचदे तुम
जिस संग इतना प्यार करो
जिस संग इतना प्यार करो
दिल मे तो देखो कितने गहरे
इन नैनो के बाण गये
जनम जनम के जीवन साथी
हम तुमको पहचान गये
जनम जनम के जीवन साथी
हम तुमको पहचान गये
घूघाट से क्यू नैना झाँके