Gar Tum Bura Na Mano

Anand Bakshi, Rahil Gorakhpuri, Raja Mehdi Ali Khan

गर तुम बुरा ना मानो तो मैं तुमसे प्यार कर लू
मुझे तुम दागा ना दोगे कहो ऐतबार कर लू
गर तुम बुरा ना मानो तो मैं तुमसे प्यार कर लू
मुझे तुम दागा ना दोगे कहो ऐतबार कर लू
गर तुम बुरा ना मानो

जो नज़र की आरज़ू है बड़े शोक से कहो तुम
आए बाहर जिंदगी मेरे सामने रहो तुम
मैं तुम्हारे हर झलक पर दिलो जान निसार कर लू
मुझे तुम दागा ना दोगे कहो ऐतबार कर लू
गर तुम बुरा ना मानो

मेरा दिल भी जान हाज़िर जो चलाए तीर आँखे
हुई मेरे दिल की दुश्मन तेरी ये शरीर आँखे
तू नज़र के तीर बरसा मैं जिगर के पार कर लू
मुझे तुम दागा ना दोगे कहो ऐतबार कर लू
गर तुम बुरा ना मानो

मेरी रूह को तूने दिया तूने प्यार का सहारा
तेरी एक हसी की खातिर मुझे क्या नही गंवारा
तेरा गम भी हो तो मैं उसे गले का हर कर लू
मुझे तुम दागा ना दोगे कहो ऐतबार कर लू
गर तुम बुरा ना मानो मुझे तुम दागा ना दोगे
कहो ऐतबार कर लू गर तुम बुरा ना मानो तो
है है है ला ला ला ला ला

Curiosità sulla canzone Gar Tum Bura Na Mano di Asha Bhosle

Chi ha composto la canzone “Gar Tum Bura Na Mano” di di Asha Bhosle?
La canzone “Gar Tum Bura Na Mano” di di Asha Bhosle è stata composta da Anand Bakshi, Rahil Gorakhpuri, Raja Mehdi Ali Khan.

Canzoni più popolari di Asha Bhosle

Altri artisti di Pop rock