Gaon Gaon Men Dhund Rahi

Bharat Vyas

गाँव गाँव में ढूंढ़ रही बंजारे को

बंजारे को

वो दगाबाज़ दिल लेके दिल्ली चला गया

देखो जी दगाबाज़ दिल लेके दिल्ली चला गया
क्या नहीं किसी ने समझाया आवारे को

बंजारे को

वो दगाबाज़ दिल लेके दिल्ली चला गया

देखो जी दगाबाज़ दिल लेके दिल्ली चला गया

समझ सकी न मैं तो उसके इरादे
हमसे किये झुल्मी ने कई कई वादे

हो कई कई वादे

मैं देख रही
मैं देख रही
बैठी आकाश के तारे को

बंजारे को

वो दगाबाज़ दिल लेके दिल्ली चला गया

देखो जी दगाबाज़ दिल लेके दिल्ली चला गया

हसके कहा मोहसे सुन मेरी गुड़िया
हसके कहा मोहसे सुन मेरी गुड़िया
दिल्ली से लादू तुझे नीली पीली चूड़ियाँ

नीली पीली चूड़ियाँ मेहन्दी की पूडियाँ

आह आ आ आ
देखो जी मैं समझी न
मैं समझी न उसके गीत पिट इशारे को

बंजारे को

वो दगाबाज़ दिल लेके दिल्ली चला गया

देखो जी दगाबाज़ दिल लेके दिल्ली चला गया

हाथों में पहना के सोने के कंगना
उसके कहा था गोरी छुटेगा संग ना

हो छुटेगा संग ना

सुना करके
सुना करके मेरे मैं के चौबारे को

चौबारे को

वो दगाबाज़ दिल लेके दिल्ली चला गया

देखो जी दगाबाज़ दिल लेके दिल्ली चला गया

हो दिल्ली चला गया

गाँव गाँव में ढूंढ़ रही बंजारे को

बंजारे को

वो दगाबाज़ दिल लेके दिल्ली चला गया
देखो जी दगाबाज़ दिल लेके दिल्ली चला गया

हो हो दिल्ली चला गया

Curiosità sulla canzone Gaon Gaon Men Dhund Rahi di Asha Bhosle

Chi ha composto la canzone “Gaon Gaon Men Dhund Rahi” di di Asha Bhosle?
La canzone “Gaon Gaon Men Dhund Rahi” di di Asha Bhosle è stata composta da Bharat Vyas.

Canzoni più popolari di Asha Bhosle

Altri artisti di Pop rock