Ek Pardesi Mera Dil Le Gaya

Qamar Jalalabadi, O P Nayyar

इक परदेसी मेरा दिल ले गया
जाते जाते मीठा मीठा ग़म दे गया
हाँ इक परदेसी मेरा दिल ले गया
जाते जाते मीठा मीठा ग़म दे गया हाँ
कौन परदेसी तेरा दिल ले गया
मोटी मोटी अँखियों मे आँसू दे गया
ओय कौन परदेसी तेरा दिल ले गया
मोटी मोटी अँखियों मे आँसू दे गया

मेरे परदेसिया की यही है निशानी
अँखियां बिलौर की शीशे की जवानी
मेरे परदेसिया की यही है निशानी
अँखियां बिलौर की शीशे की जवानी
ठण्डी ठण्डी आहों का सलाम दे गया
जाते जाते मीठा मीठा ग़म दे गया हाँ
कौन परदेसी तेरा दिल ले गया
मोटी मोटी अँखियों मे आँसू दे गया
ओय कौन कौन परदेसी तेरा दिल ले गया
मोटी मोटी अँखियों मे आँसू दे गया

ढूँढ रहे तुझे लाखों दिल वाले
कर दे ओ गोरी ज़रा आँखों से उजाले
ढूँढ रहे तुझे लाखों दिल वाले
कर दे ओ गोरी ज़रा आँखों से उजाले
आँखों का उजाला परदेसी ले गया
जाते जाते मीठा मीठा ग़म दे गया हाँ
कौन परदेसी तेरा दिल ले गया
मोटी मोटी अँखियों मे आँसू दे गया

उसको बुला दूँ सामने ला दूँ
क्या मुझे दोगी जो तुमसे मिला दूँ
उसको बुला दूँ सामने ला दूँ
क्या मुझे दोगी जो तुमसे मिला दूँ
जो भी मेरे पास था वो सब ले गया
जाते जाते मीठा मीठा ग़म दे गया हाँ
कौन परदेसी तेरा दिल ले गया
मोटी मोटी अँखियों मे आँसू दे गया
इक परदेसी मेरा दिल ले गया
जाते जाते मीठा मीठा ग़म दे गया

Curiosità sulla canzone Ek Pardesi Mera Dil Le Gaya di Asha Bhosle

Chi ha composto la canzone “Ek Pardesi Mera Dil Le Gaya” di di Asha Bhosle?
La canzone “Ek Pardesi Mera Dil Le Gaya” di di Asha Bhosle è stata composta da Qamar Jalalabadi, O P Nayyar.

Canzoni più popolari di Asha Bhosle

Altri artisti di Pop rock